जल संस्थान के कर्मचारी पर नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप, वीडियो बनाकर देता रहा धमकी
जल संस्थान के कर्मचारी पर नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप, वीडियो बनाकर देता रहा धमकी
जल संस्थान के कर्मचारी पर नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप, वीडियो बनाकर देता रहा धमकी रिपोर्ट संदीप धुरिया हमीरपुर- जनपद हमीरपुर में जल संस्थान में कार्यरत एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी द्वारा अपने ही विभाग की महिला कर्मचारी की नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म किए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। आरोप है कि आरोपी ने पीड़िता के आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बनाकर उन्हें वायरल करने की धमकी देकर लंबे समय तक शोषण किया।
बताया जा रहा है कि जब पीड़िता मानसिक रूप से पूरी तरह टूट गई और हालात असहनीय हो गए, तब उसने अपनी मां को पूरी घटना से अवगत कराया। इसके बाद पीड़िता की मां की तहरीर पर सदर कोतवाली में आरोपी कर्मचारी के खिलाफ दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट तथा आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार मामले की गंभीरता को देखते हुए विवेचना की जा रही है और पीड़िता को आवश्यक चिकित्सकीय व काउंसलिंग सहायता भी उपलब्ध कराई जा रही है।
घटना के सामने आने के बाद विभाग और स्थानीय क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पुलिस का कहना है कि दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।