जिला कारागार उरई का साप्ताहिक निरीक्षण, जमानत व विधिक सहायता पर दिए निर्देश
जिला कारागार उरई का साप्ताहिक निरीक्षण, जमानत व विधिक सहायता पर दिए निर्देश
जिला कारागार उरई का साप्ताहिक निरीक्षण, जमानत व विधिक सहायता पर दिए सख्त निर्देश दीपक धुरिया अजरा न्यूज़ जालौन — उरई | 17 जनवरी 2026 उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जालौन श्रीमती पारुल पँवार ने शुक्रवार को जिला कारागार उरई का साप्ताहिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभिन्न बैरकों का भ्रमण कर निरुद्ध बंदियों से संवाद किया तथा उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना।
निरीक्षण के दौरान सचिव/अपर जिला जज ने उन बंदियों की जानकारी ली जिनकी जमानत सक्षम न्यायालय से स्वीकृत हो चुकी है, लेकिन जमानतगीर न मिलने के कारण वे अब तक रिहा नहीं हो सके हैं। ऐसे बंदियों की सूची जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय जालौन भेजने के निर्देश जेल प्रशासन को दिए गए, ताकि प्रभावी पैरवी कर शीघ्र रिहाई सुनिश्चित की जा सके। साथ ही, आर्थिक रूप से कमजोर बंदियों की जमानत राज्य की ओर से जिला अधिकार प्राप्त समिति जालौन के माध्यम से कराए जाने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने कारागार चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया और बंदियों की स्वास्थ्य स्थिति के संबंध में कारागार चिकित्साधिकारी से जानकारी प्राप्त की। महिला बंदियों तथा उनके साथ रह रहे बच्चों की चिकित्सा, पोषण एवं खान-पान की व्यवस्थाओं की भी समीक्षा की गई।
निरीक्षण के दौरान बंदियों को दी जा रही विधिक सहायता, मुकदमों की पैरवी तथा बाल कारागार में निरुद्ध बंदियों की स्थिति की भी जांच की गई। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन बंदियों का कोई निजी अधिवक्ता नहीं है या जिनकी विधिवत पैरवी नहीं हो पा रही है, उन्हें तत्काल निःशुल्क विधिक सहायता उपलब्ध कराई जाए। विचाराधीन बंदियों को आवश्यकता पड़ने पर सरकारी खर्चे पर अधिवक्ता (एमाइकस क्यूरी) उपलब्ध कराने हेतु संबंधित न्यायालय में प्रार्थनापत्र दाखिल कराया जाए।
दोषसिद्ध बंदियों की अपील समय से दाखिल न हो पाने की स्थिति में नियमानुसार जेल अपील कराए जाने तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से समन्वय बनाकर प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए। अपील संबंधी किसी विधिक समस्या की स्थिति में उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति से आवश्यक पत्राचार करने को कहा गया।
निरीक्षण के दौरान जिला कारागार स्थित लीगल एड क्लीनिक का भी अवलोकन किया गया, जहां सभी पत्रावलियां संतोषजनक पाई गईं।
इस अवसर पर जेल अधीक्षक श्री नीरज देव, कारापाल श्री प्रदीप कुमार, चिकित्साधिकारी डॉ. राहुल बर्मन, उपकारापाल श्री अमर सिंह एवं रामलखन तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जालौन के लिपिक श्री शुभम शुक्ला उपस्थित रहे।