पत्नी घर से आवश्यक समान व बेटी को लेकर फरार, पति लगा रहा अधिकारियों के चक्कर
पत्नी घर से आवश्यक समान व बेटी को लेकर फरार, पति लगा रहा अधिकारियों के चक्कर
पत्नी घर से अपना आवश्यक समान व अट्ठारह माह की बेटी को लेकर फरार, पति लगा रहा अधिकारियों के चक्कर
मुख्यमंत्री पोर्टल के साथ स्थानीय पुलिस को दी जानकारी,, शिकायत पत्र ,,, में पत्नी की बरामदगी की गुहार
वही पत्नी के अचानक से चले जाने पर ससुराल वालों ने दी मुकदमे में फसाए जाने की धमकी
साथ में लगभग पौने दो वर्ष की बेटी के साथ पत्नी है गर्भवती
अजरा न्यूज फतेहपुर – जनपद फतेहपुर के मो० अरसद पुत्र मो० अली मोहल्ला पीरनपुर (बांदा सागर रोड) यासीन के मकान में, थाना कोतवाली, शहर व जिला फतेहपुर का निवासी है। प्रार्थी की पत्नी शहनुमा बानों पुत्री सरफात अली नि०- पारस लौहडा, थाना सैनी जिला कौशाम्बी 212205 की मूल निवासिनी है। प्रार्थी की पत्नी शहनुमा बानों दि० 05.08.2025 को समय करीब लगभग 04:00 बजे घर में रखे 10.000 रु० नगदी व जेवर जो पहने थी जिसको लेकर कहीं चली गयी इसके पहले भी कई बार बगैर सूचित किये हुये शाहनुमा बानो घर से अपने मायके चली चली जाती 10-15 दिन में अपने आप बिना बताये पति के साथ आ जाती है।
आज प्रार्थी अरशद की बड़ी बहन ने प्रार्थी को फोन से बताया कि तुम्हारी पत्नी कहीं चली गयी है। प्रार्थी रेल बाजार फतेहपुर में मजदूरी कर रहा था।
प्रार्थी ने अपने ससुराल व अन्य रिश्तेदारियों में कई जगह जानकारी किया लेकिन कोई पता नहीं चला वही प्रार्थी अरशद के सास व ससुर का कहना है कि हम तुम्हें व तुम्हारे परिवार वालों को फसा देगें। प्रार्थी की पत्नी के साथ 02 वर्ष की बच्ची हुमेरा है तथा प्रार्थी की पत्नी गर्भवती भी है। प्रार्थी की पत्नी कई बार बिना सूचित किये जा चुकी है। यदि प्रार्थी की पत्नी के साथ कोई अनहोनी/दुर्घटना होती है तो उसकी जिम्मेदारी प्रार्थी व प्रार्थी के परिवार वालों की नहीं होगी।
विपक्षी का मो० नं0 9794533608, 979427228 है।