दान-पुण्य कर सुख-समृद्धि व परिवार की खुशहाली की कामना

     दीपावली व अमावस्या पर गंगा घाटों में उमड़े श्रद्धालु 
दान-पुण्य कर सुख-समृद्धि व परिवार की खुशहाली की कामना
फोटो परिचय- पर्व पर गंगा स्नान करतीं महिलाएं।
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। बिंदकी तहसील के गंगा घाटों में दीपावली पर्व व अमावस्या के अवसर पर सोमवार को गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। भोर पहर तड़के से ही लोग परिवार के साथ गंगा स्नान के लिए पहुंचे। शिवराजपुर, चंद्रिका बक्सर घाट और आदमपुर घाट समेत विभिन्न घाटों पर धार्मिक माहौल रहा। श्रद्धालुओं ने स्नान के बाद दान-पुण्य कर सुख समृद्धि एवं शांति और परिवार की खुशहाली की कामना की। हिंदू धर्म में अमावस्या का विशेष महत्व है। मान्यता है कि इस दिन गंगा स्नान से जीवन में सुख-समृद्धि आती है। चौडगरा कस्बे में चौकी प्रभारी चंदन सिंह, सब इंस्पेक्टर सुमित तिवारी व गुनीर से बक्सर घाट जाने वाले रास्ते मे कल्यानपुर पुलिस तैनात रही।
श्रद्धालु शिवा, छोटू, वीरेन्द्र यादव, रामऔतार आदि ने बताया कि दिवाली पर गंगा स्नान कर दान किया है। हर साल दिवाली पर गंगा जी स्नान को आते है। महिलाएं मंगल गीत गाते हुए स्नान करती रहीं। बच्चों और बुजुर्गों में भी गंगा स्नान का उत्साह दिखा। स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने मंदिरों में पूजा-अर्चना की और प्रसाद चढ़ाया। प्रशासन ने घाटों पर सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता इंतज़ाम किए। ग्राम पंचायत व नमामि गंगे द्वारा गंगा घाटों की सफाई व्यवस्था कराई गई और जगह-जगह पीने का पानी उपलब्ध कराया। औंग, कल्यानपुर, मलवां थाना क्षेत्रों की पुलिस और होमगार्ड के जवान घाटों पर तैनात रहे। पुरोहितों ने मंत्रोच्चार के साथ दान का महत्व बताया। कई स्थानों पर भजन-कीर्तन का आयोजन हुआ। अमावस्या स्नान के बाद श्रद्धालु दिवाली की तैयारियों में जुट गए हैं। आस्था से भरा यह पर्व गंगा तट को भक्ति भाव से सराबोर कर गया। आचार्य पंडित राजेश अवस्थी के अनुसार अमावस्या आज दिन में दो बजकर 42 मिनट से लगेगी। जो मंगलवार को दिन के 4 बजकर 12 मिनट तक रहेगी। लक्ष्मीजी के पूजन का महत्व रात्रि में ही है। अर्द्धरात्रि तथा प्रदोष काल की अमावस्या में आज लक्ष्मीजी का पूजन होगा। आज सूर्याेदय के समय चतुर्दशी तिथि होगी और शाम को अमावस्या लग रही है। उदय तिथि चतुर्दशी होने के कारण सोमवती अमावस्या नहीं रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *