महिला पर लात से किया वार , महिला गिरी दूर,, नारी उत्पीड़न पर जीता जगता नज़ारा

     महिला पर लात से किया वार , महिला गिरी दूर नारी उत्पीड़न पर जीता जगता नज़ारा

   हसवा चौकी प्रभारी तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचे

एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज फतेहपुर – फतेहपुर के ग्राम बिलंदा निवासी महिला ने पुलिस को आरोप पत्र दिया उसने बताया कि ग्राम बिलंदा के ही निवासी कुछ लोग मेरी बेटी को निकलते समय अश्लील गानों की फब्तियां कसा करते और अश्लील गाने गाकर उससे बदतमीजी करते। जिसका विरोध करने पर प्रकरण से संबंधित गांव के ही कुछ दबंगों ने महिला प्रार्थनी के घर ईंटें और पत्थर बरसाए व गाली गलौज करते हुए उसके घर में ईंट और पत्थर बरसाते हुए उसके ऊपर भरपूर लात से हमला किया जिसके कारण उसका सर चकरा गया और सर के अंदर ही अंदर गहरी चोट आई है।
उसके बाद तीन चार दबंग तांडव करते हुए जमकर गाली गलौज करते हुए घर में घुस आए और जमकर बेइज्जती करते रहे और कहते रहे कि यदि पुलिस में शिकायत की तो मेरी पहुंच बहुत दूर दूर तक है मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता प्रार्थनी व उसका परिवार डरा सहमा है। वही महिला ने बताया कि इस घटना के साक्ष्य के रूप में विडियो उपलब्ध हैं।
जब इस संबंध में स्थानीय चौकी हस्वा प्रभारी “मौर्या जी” से जानकारी ली गई तो उन्हें बताया कि हां प्रार्थना पत्र मिला है जैसे ही प्रकरण की जानकारी मिली मौके पर जाकर मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही की गई है। इस प्रकरण में पीड़ित महिला के द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र में जो भी आरोपी है सब पर कार्यवाही कर मुकदमा किया जाएगा। हर हाल में महिला का सम्मान रखा जाएगा और कोई भी हो गुंडई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *