दुर्गा पण्डाल में महिलाओं को किया जागरूक,वितरित की हाइजीन किट
दुर्गा पण्डाल में महिलाओं को किया जागरूक,वितरित की हाइजीन किट
महिलाओं को वितरित की हाइजीन किट
– स्वच्छता के प्रति महिलाओं को किया जागरूक
फोटो परिचय- महिलाओं को किट वितरित करतीं महिला प्रकोष्ठ की सह संयोजिका। एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के संयोजकत्व व चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में सदस्यता प्रमुख सुरेश श्रीवास्तव ने चिन्हित नवरात्रि महापर्व के तृतीय दिवस के अवसर पर हाइजीन किट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया।
कार्यक्रम में महिला प्रकोष्ठ सह संयोजिका इंडियन रेडक्रास सोसाइटी वर्षा श्रीवास्तव ने सभी महिलाओं को सेनेटरी पैड, नहाने का साबुन, कपड़ा धुलने का साबुन, टूथब्रश, टूथपेस्ट इत्यादि प्रदान किया तत्पश्चात डॉ अनुराग द्वारा माहवारी के समय गंदे कपड़े के इस्तेमाल से होने वाली बीमारियों से बचाव हेतु सेनेटरी पैड का इस्तेमाल करने व स्वच्छता के प्रति विशेष रूप से जागरूक किया गया। इस अवसर पर सुरेश श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
———————- दुर्गा पण्डाल में महिलाओं को किया जागरूक
– पंपलेट देकर हेल्पलाइन नंबरों की दी जानकारी
फोटो परिचय- पंडाल में महिलाओं को पंपलेट देकर जागरूक करती पुलिस। एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ बहुआ,फतेहपुर। ललौली थाना प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह की अगुवाई में बहुआ कस्बे में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। दुर्गा पण्डाल में पहुंचकर महिला आरक्षी कंचन शर्मा ने महिलाओं को महिला हेल्पलाइन 1076 की कार्यप्रणाली, महत्व और इससे जुड़े नियमों की विस्तार से जानकारी दी।
बताया कि किसी भी प्रकार की परेशानी, उत्पीड़न या संकट की स्थिति में महिलाएं बिना संकोच 1076 पर कॉल कर सकती हैं। यह हेल्पलाइन 24 घंटे सक्रिय रहती है और तुरंत शिकायत दर्ज कर संबंधित विभाग को कार्रवाई के लिए भेजती है। इस दौरान बहुआ चौकी प्रभारी श्याम बहादुर सिंह, कांस्टेबल दीपक गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे।