मिशन शक्ति (फेज–5.0) के अंतर्गत कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न रोकथाम कार्यक्रम
मिशन शक्ति (फेज–5.0) के अंतर्गत कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न रोकथाम कार्यक्रम
मिशन शक्ति (फेज–5.0) के अंतर्गत कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न रोकथाम विषयक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
संदीप धुरिया अजरा न्यूज़ हमीरपुर— प्रदेश में विगत 22 सितम्बर से महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के उद्देश्य से मिशन शक्ति के विशेष अभियान (फेज–5.0) के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में प्रदेश स्तर से दिनांक 17.12.2025 से 22.12.2025 तक कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ उत्पीड़न (निवारण, प्रतिषेध एवं प्रतितोष) अधिनियम, 2013 के अंतर्गत गठित स्थानीय एवं आंतरिक परिवाद समितियों के प्रशिक्षण आयोजित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
उक्त निर्देशों के अनुपालन में जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री राजीव कुमार सिंह के निर्देशन में आज दिनांक 22.12.2025 को डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम सभागार में कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ लैंगिक उत्पीड़न से संबंधित जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (DLSA) के सचिव श्री महेंद्र पांडेय रहे, जिनका स्वागत जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों में गठित आंतरिक समितियों के नोडल अधिकारी उपस्थित रहे तथा विभागों में संचालित महिला एवं बालिकाओं से संबंधित योजनाओं पर भी चर्चा की गई।
इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव डॉ. महेंद्र पांडेय द्वारा उपस्थितजनों को बाल विवाह निषेध की शपथ दिलाई गई। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बाल विवाह एक सामाजिक बुराई एवं कानून का उल्लंघन है, जो बालिकाओं की शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं समग्र विकास में बाधक है तथा उनके सपनों को साकार होने से रोकता है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा “बाल विवाह मुक्त भारत” अभियान संचालित किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं वार्ड को बाल विवाह मुक्त बनाया जाना है।
कार्यक्रम में महिला कल्याण विभाग के समस्त कार्मिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन दीप्ति अग्निहोत्री (बाल संरक्षण इकाई) द्वारा किया गया। अंत में जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा उपस्थित सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।