रूपनगर। कीरतपुर साहिब में मौड़ा टोल प्लाजा के निकट चाय पानी पिलाने का काम करने वाले युवक का अगस्त माह में कत्ल करने वाला आरोपित पकड़ा गया है। आरोपित गे है और सीरियल किल्लर है। ये जानकारी एसएसपी रूपनगर गुरमीत सिंह खुराना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दी।
आरोपित जिला होशियारपुर के थाना गढ़शंकर के गांव चौड़ा का राम सरूप उर्फ सोढी (43) है। आरोपित ने दस और हत्याएं करने का आरोप कबूला है। इनमें दो हत्याएं आरोपित ने जिला रूपनगर में की है।