105 बटुकों का हुआ यज्ञोपवीत संस्कार, सिद्धपीठ श्री रूरेश्वर आश्रम में हुआ कार्यक्रम

105 बटुकों का हुआ यज्ञोपवीत संस्कार
सिद्धपीठ श्री रूरेश्वर आश्रम में हुआ कार्यक्रम
फोटो परिचय-  यज्ञोपवीत संस्कार में भाग लेते बटुक।
अजय सिंह अज़रा न्यूज़ फतेहपुर– सिद्धपीठ श्री रूरेश्वर आश्रम में बुधवार को बटुकों का यज्ञोपवीत संस्कार आयोजित किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में बटुकों ने सहभागिता निभाई। सभी का यज्ञोपवीत सम्पन्न कराया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संतोष तिवारी भिटारी वाले ने शिरकत की। कार्यक्रम का आयोजन बमलहरी द्विवेदी व चुरियानी सामियाना फुलवामऊ के भक्तगणों की ओर से किया गया। यज्ञोपवीत संस्कार में 105 बटुकों ने सहभागिता निभाई। सभी का विधि-विधानपूर्वक यज्ञोपवीत सम्पन्न कराया गया। कार्यक्रम आयोजक बमलहरी द्विवेदी ने कहा कि प्रतिवर्ष बटुकों का यज्ञोपवीत संस्कार सम्पन्न कराया जाता है। इस वर्ष भव्य तरीके से कार्यक्रम का आयोजन हुआ है। आगे भी इसी तरह यज्ञोपवीत संस्कार कराया जाएगा। इस मौके पर अयाह-शाह विधायक विकास गुप्ता उर्फ बब्लू, सरकण्डी प्रधान व ब्लाक प्रमुख असोथर प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, पूर्व ब्लाक प्रमुख सुधीर त्रिपाठी, वरिष्ठ समाजसेवी कोटेश्वर शुक्ल, बीपी पाण्डेय, अनिल शुक्ला, ब्लाक प्रमुख भिटौरा अमित तिवारी, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा, ऐझी वार्ड के जिला पंचायत सदस्य ओम मिश्रा, राजेश पाण्डेय भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *