उधारी का पैसा मांगने पर युवक को पीटा
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के स्टेशन रोड बिन्दकी बस स्टाप के समीप बुधवार की शाम उधारी का पैसा मांगने पर 27 वषÊय युवक को दो लोगो ने लात, जूता, ईट पत्थर से मारकर घायल कर दिया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भतÊ कराया गया।
जानकारी के अनुसार प्रयागराज जनपद के थाना कैन्ट निवासी मोहम्मद अनवर का पुत्र मोहम्मद इरशाद अपने ननिहाल असोथर थाना क्षेत्र के सेमरी गांव रहता है। बुधवार की शाम पैसे के लेन देने को लेकर दो लोगो ने उसे मारपीट कर घायल कर दिया। इलाज के लिए आये घायल ने सदर अस्पताल में घायल ने बताया कि इमिलियाबाग निवासी इम्तियाज उसका भाई मुमताज पुत्रगण मुश्ताक ने उसे बुरी तरह पीटा है। कारण पूछने पर बताया कि ढाई वर्ष पूर्व इम्तियाज ने 55 हजार रूपये उससे उधार लिया था। मांगने पर उस पर दोनो भाईयों ने जानलेवा हमला किया।