जालौन में रिश्तेदारी में आए युवक की संदिग्ध हालात में मौत, इलाके में हड़कंप
जालौन में रिश्तेदारी में आए युवक की संदिग्ध हालात में मौत, इलाके में हड़कंप
जालौन में रिश्तेदारी में आए युवक की संदिग्ध हालात में मौत, इलाके में हड़कंप दीपक धुरिया अजरा न्यूज़ जालौ कालपी (जालौन)— कालपी कोतवाली क्षेत्र के रावगंज मोहल्ले में रिश्तेदारी में आए एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान उन्नाव जनपद निवासी 30 वर्षीय शगुन सविता के रूप में हुई है, जो अपने फूफा रामअवतार सविता के घर आया हुआ था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शगुन सविता किसी सामान की खरीदारी के लिए घर से निकला था। इसी दौरान रास्ते में अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई और वह सड़क पर गिर पड़ा। घटना की सूचना मिलते ही फूफा रामअवतार सविता उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया।
युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने मौत के वास्तविक कारणों का पता लगाने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की स्थिति स्पष्ट हो