युवा विकास समिति ने मेवली में असहाय बुजुर्गों को बांटे कंबल

     युवा विकास समिति ने मेवली में असहाय बुजुर्गों को बांटे कंबल
कंबल पाकर वृद्धजनों के खिले चेहरे
फोटो परिचय-  बुजुर्गों को कंबल वितरित करते समिति के पदाधिकारी।
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर– कड़ाके की ठंड में असहाय व जरूरतमंद वृद्धजनों के चेहरों पर मुस्कान लाने का सराहनीय प्रयास युवा विकास समिति ने किया। मलवां विकास खंड के मेंवली बुजुर्ग गांव में रविवार को आयोजित एक विशेष शिविर में समिति ने तीस असहाय वृद्धजनों को गर्म कंबल वितरित किए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद युवा विकास समिति के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्रा ने कहा कि हमारी समिति का निरंतर प्रयास रहता है कि समाज के हर जरूरतमंद, विशेषकर असहाय वृद्धजनों तक पहुंचकर उनकी छोटी-छोटी आवश्यकताओं को पूरा किया जा सके। ठंड के इस मौसम में ये कंबल उनके लिए न सिर्फ गर्मी, बल्कि हमारी सामाजिक जिम्मेदारी का प्रतीक हैं। शिविर में समिति के सक्रिय सदस्यों ने व्यक्तिगत रूप से कंबल वितरित किए और वृद्धजनों से उनकी समस्याओं को सुना। इस अवसर पर सत्यवान मिश्रा, संजय दत्त द्विवेदी, आफताब, मेराज, दीप कुमार, अमित सहित अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। युवा विकास समिति समय-समय पर सामाजिक कार्यों जैसे सफाई अभियान, शिक्षा जागरूकता, विरोध प्रदर्शन और ऐसे ही मानवीय सहायता कार्यक्रमों के माध्यम से जिले में सक्रिय भूमिका निभाती रही है। इस कंबल वितरण कार्यक्रम को स्थानीय लोगों ने बेहद सराहा और ऐसे प्रयासों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। समिति का यह कदम न केवल ठंड से जूझ रहे वृद्धजनों के लिए राहत लेकर आया, बल्कि समाज में सहानुभूति और सेवा भावना को भी मजबूत करने का संदेश देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *