सत्याग्रह में बैठे समिति के पदाधिकारी व अन्य।

सत्याग्रह में समिति के केंद्रीय अध्यक्ष ने त्यागा अन्न

फोटो परिचय- सत्याग्रह में बैठे समिति के पदाधिकारी व अन्य।

मो.जर्रेयाब खान अजरा न्यूज़ खागा/फतेहपुर। दशकों से ध्वस्त पड़े विजयीपुर-गाजीपुर मार्ग के नवनिर्माण के लिए नरैनी चौराहे पर जारी सत्याग्रह में दूसरे दिन भी लोगों का समर्थन जारी रहा। बुंदेलखंड राष्ट्र समिति तथा सड़क संघर्ष समिति के नेतृत्वकर्ता सत्याग्रह में प्रमुख रूप से बैठे हैं। क्षेत्रीय ग्रामीणों का सत्याग्रह को दिली समर्थन मिल रहा है। नरैनी, अकबरपुर बड़वा, सातो, मोगरिहापुर, सेलरहा, बहियापुर, गौतमन डेरा, मटिहा, थुरियानी, इटरौरा आदि गांवों के लोगों ने समिति के पदाधिकारियों से मिलकर उन्हें अपना समर्थन दिया।

रामायण पाठ में सम्मिलित होने के लिए लोग रात भर आते-जाते रहे। बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के केंद्रीय अध्यक्ष प्रवीण पांडेय ने प्रशासनिक दबाव में घुटने टेकने की बजाय अन्न त्याग दिया। नींबू-पानी, नारियल पानी के सहारे उन्होंने सत्याग्रह जारी रखने का संकल्प लिया। व्यापार मंडल, दवा कारोबार संगठन तथा विश्व हिंदू परिषद ने सत्याग्रह के पहले दिन हुए घटनाक्रम की निंदा करते हुए शासन-प्रशासन को आड़े हाथ लिया। किसान संगठनों ने सत्याग्रह के लिए अपना समर्थन देते हुए जरूरत पर मैदान में उतरने का भरोसा दिया है। स्थानीय लोगों का कहना था कि विजयीपुर से वाया गाजीपुर जिला मुख्यालय की 48 किलोमीटर की दूरी प्राइवेट बस से तय करने में अभी चार घंटे का समय लगता है। मटिहा गांव से यदि किसी बीमार को विजयीपुर पीएचसी लेकर जाना पड़ जाए तो दो घंटे का समय लग जाएगा। सड़क खराब होने से आधे रास्ते में ही दुर्घटना हो जाएगी। बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के केंद्रीय अध्यक्ष प्रवीण पांडेय ने कहा कि धूल और गड्ढेनुमा तालाब में तब्दील हो चुके राजमार्ग का निर्माण कराने के लिए मशीनें और सामान भेजने के बजाय शासन-प्रशासन में बैठे लोग पुलिस भेजकर सत्याग्रहियों की आवाज दबाना चाहते हैं। कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने पूरी दुनिया को सत्याग्रह एवं अहिंसा का मार्ग दिखाया है। बापू के दिखाए सत्याग्रह के मार्ग पर चलकर क्षेत्र के लोगों को एक अच्छी सड़क दिलाने का संकल्प जारी रहेगा। कहा कि मुख्यमंत्री ने मार्ग निर्माण के लिए कई बार बजट जारी किया। सड़क बनाने की बजाय कार्यदाई संस्था ने बजट का बंटा धार कर दिया। सड़क संघर्ष समिति के संयोजक धर्मेंद्र दीक्षित ने कहा कि सत्याग्रहियों को जितना डराया-धमकाया जाएगा, लोगों की आवाज उतनी बुलंद होकर अनशन स्थल पर गूंजेगी। कहा कि हम नहीं चाहते कि हमारे ही बीच में रहने वाले लोग परेशान हों। भीड़ जुटाना सत्याग्रह का उद्देश्य नहीं है। शांतिपूर्ण सड़क सत्याग्रह में कोई भी दखल हुई तो आर-पार का संघर्ष होगा।

Azra News

Azra News

Next Story