धन उगाही की शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाई: समीर

धन उगाही की शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाई: समीर

- पीएम आवास के सर्वेयर व अवर अभियंता की ईओ ने ली बैठक

फोटो परिचय- बैठक में भाग लेते ईओ समीर कुमार कश्यप।

फतेहपुर। नगर पालिका परिषद क्षेत्र के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बनने वाले आवासों के सर्वेयर व अवर अभियंता की बैठक नगर पालिका परिषद के ईओ कक्ष में आयोजित की गई। जिसमें अधिशाषी अधिकारी ने कहा कि धन उगाही की शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। योजना में पात्र लाभार्थियों को शामिल किया जाये।

बैठक में सर्वेयर व अवर अभियंता योगेश तिवारी व डीसी योगेंद्र प्रताप सिंह ने शिरकत की। इसके अलावा पालिका के अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे। बैठक को संबोधित करते हुए अधिशाषी अधिकारी/प्रधानमंत्री आवास योजना के परियोजना अधिकारी समीर कुमार कश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना शासन की सर्वोच्च प्राथकिताओं में से एक है। इसलिए इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होने कहा कि धन उगाही की शिकायत मिलने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। उन्होने कहा कि योजना में पात्र लाभार्थियों को शामिल किया जाये। अपात्रों को सूची से बाहर करके नये पात्र लाभार्थियों को शामिल कर पुनः चस्पा कराई जाये। इस मौके पर पालिका के अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे।

Updated On 5 Oct 2023 3:23 PM GMT
Azra News

Azra News

Next Story