सभी पात्रों तक पहुंचाई जायें शासन की लाभकारी योजनाएं: राजू

सभी पात्रों तक पहुंचाई जायें शासन की लाभकारी योजनाएं: राजू

- मलिन बस्तियों का भ्रमण करके पात्रों को करें चिन्हित

फोटो परिचय- विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करते समिति के सदस्य।

फतेहपुर। लोक निर्माण विभाग के सभागार में दिशा राज्य स्तरीय समिति ग्रामीण विकास मंत्रालय (भारत सरकार) के सदस्य राजू बाल्मीकि ने अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की। उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी व विकासपरक योजनाओं अन्त्योदय/पात्र गृहस्थी कार्ड, निराश्रित वृद्धा पेंशन, उज्जवल योजना, प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना (गोल्डेन कार्ड), मिड-डे-मील आदि योजनाओं की संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली।

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सरकार की जनहित लाभ परख योजनाएं चल रही हैं, गांव के दूर दराज में बसे लोगों को लाभान्वित किया जाये। तभी पंडित दीनदयाल उपाध्याय का सपना साकार होगा। जिला समाज कल्याण अधिकारी से कहा कि मलिन बस्तियों में भ्रमण करके पात्रों को चिन्हित करके योजनाओं का लाभ दिया जाये। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से कहा कि 2200 सौ विद्यालय है। उसके सापेक्ष 125 विद्यालयों में बाउंड्री का कार्य चल रहा है, गति लाकर पूर्ण किया जाये। गरीब छात्र-छात्राओं का प्रवेश प्राइवेट स्कूलों में लक्ष्य के सापेक्ष करायें यदि कोई स्कूल प्रवेश नहीं करता है उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाये। सरकार की योजनाएं जनता के लिए हैं संविधान में जनता सर्वाेपरि है। अधिकारीगण केंद्र व प्रदेश सरकार के मंशानुरूप टीम भावना के साथ कार्य करें। तभी अधिक से अधिक विकास संभव होगा। जिला पूर्ति व स्वास्थ्य विभाग आपस में समन्वय बनाकर राशन की दुकानों में जाकर कैम्प लगाकर गोल्डेन कार्ड बनायें। स्वास्थ्य विभाग में रेडियोलॉजिस्ट, पैथोलॉजिस्ट स्टाफ नहीं है उसके संबंध में शासन को अवगत कराया जाये। उपनिदेशक कृषि से कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से पात्र व्यक्ति संतृप्त है कि रेंडम चेकिंग करते रहें। किसानों को उन्नत किस्म के बीज समय-समय पर उपलब्ध करायें। धाता के हकीमपुर खंतवा में चौपाल के मध्यम से लोगों को जागरूक भी कराया जाये। बैठक के अंत में परियोजना निदेशक ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि जो भी निर्देश दिए गए हैं उनको समयबद्धता के साथ पूरा कराया जायेगा। इस अवसर पर रविशंकर हवेलकर, कदीर, अभिजीत भारती, देवनाथ धाकडे, विकास दिनकर, मेडिकल कॉलेज प्रचार्य, पुरूष/महिला अस्पताल के अधीक्षक, उप जिलाधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, अधिशाषी अभियंता सिंचाई, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, तहसीलदार, जिला सूचना अधिकारी समेत जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Azra News

Azra News

Next Story