जिले से पुरातत्व की एतिहासिक निशानी मिटने की कगार पर

सार्वजनिक कुएं को ध्वस्त किए जाने की डीएम से शिकायत

फोटो परिचय- सीडीओ को ज्ञापन सौंपते व्यापार मंडल के पदाधिकारी


फतेहपुर। शहर के हरिहरगंज में एक होटल के पास स्थित अति प्राचीन सार्वजनिक कुएं को ध्वस्त करके अवैध कब्जा किए जाने की शिकायत अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल पंजी. ने जिलाधिकारी से करते हुए तत्काल निरीक्षण कराकर अवैध कब्जा रोके जाने के साथ ही कब्जा करने वालों पर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल पंजी. के जिलाध्यक्ष बृजेश सोनी की अगुवाई में पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन मुख्य विकास अधिकारी को सौंपकर बताया कि शहर के हरिहरगंज में एक होटल के पास अति प्राचीन व सार्वजनिक कुआं व संबंधित भूमि नगर पालिका में सन 1969 से प्राप्त सं. 124 ए हरिहरगंज सार्वजनिक हेतु दर्ज है। उसी में मुहल्ले के अशोक तिवारी पुत्र स्व. शिवानंद तिवारी व डा. दीपक गुप्ता पुत्र स्व. जगतनारायण गुप्ता निवासीगण




हरिहरगंज ने रातो रात कुआं को ध्वस्त करके कब्जे की नियत से निजी निर्माण प्रक्रिया शुरू कर दी है। कुआं को पूर्ण रूप से पाट दिया है और ईंट बिछाकर ऊपर से छत डालने की तैयारी कर रहे हैं। जिससे अति प्राचीन व धार्मिक धरोहर हमेशा के लिए अपना अस्तित्व समाप्त हो जायेगी। डीएम से मांग किया कि तत्काल निरीक्षण कराकर अवैध कब्जा रोका जाना एवं कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाये। साथ ही सार्वजनिक उपयोग की भूमि एवं कुआं का अस्तित्व बचाया जाये। इस मौके पर पूर्व सभासद राम भरोसे, कुंदन लाल, सुरेश चंद्र अमित कुमार, रामजी, अजय कुमार, चंद्र प्रकाश, आदर्श, दुर्गेश कुमार गुप्ता, सोम प्रकाश गुप्त, प्रेमचंद्र भी मौजूद

Azra News

Azra News

Next Story