मल्लिकार्जुन खरगे का कहना है कि तीसरे चरण के मतदान के बाद प्रधानमंत्री मोदी का सिंहासन हिलने लगा है और इस वजह से पीएम अपने ही सहयोगियों पर निशाना साध रहे हैं।

देशभर में लोकसभा चुनाव की सरगर्मी चल रही है। इस बीच सत्तारूढ़ दल और विपक्ष के नेता एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं। इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है। उनका कहना है कि तीसरे चरण के मतदान के बाद प्रधानमंत्री मोदी का सिंहासन हिलने लगा है और इस वजह से पीएम अपने ही सहयोगियों पर निशाना साध रहे हैं। इससे पहले पीएम मोदी ने तेलंगाना में विपक्ष से सवाल पूछा था कि चुनाव के एलान के बाद से कांग्रेस ने अंबानी और अदाणी पर निशाना साधना क्यों बंद कर दिया? क्या उनके बीच कोई डील हुई है? प्रधानमंत्री ने कहा था कि शहजादे को यह बताना चाहिए कि अंबानी और अदाणी से इसके लिए कितने रुपये लिए गए हैं।

Azra News

Azra News

Next Story