Chardham Yatra 2024: यात्री सुरक्षा एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए चारधाम यात्रा के लिए ऑफलाइन पंजीकरण काउंटर तीन दिन के लिए बंद किए जा रहे हैं।

चारधाम यात्रा में बढ़ रही तीर्थयात्रियों की भीड़ को देखते हुए हरिद्वार और ऋषिकेश में बनाए गए ऑफलाइन पंजीकरण काउंटर को 17 से 19 मई तक के लिए बंद रखा जाएगा। उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद् के निदेशक, सुमित पंत ने इसकी पुष्टि की है।

उन्होंने बताया कि यात्री सुरक्षा एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए चारधाम यात्रा के लिए ऑफलाइन पंजीकरण काउंटर तीन दिन के लिए बंद किए जा रहे हैं। यह निर्णय धामों पर पूर्व से ही पंजीकृत यात्रियों की सुरक्षा एवं सुविधाजनक दर्शन कराये जाने को देखते हुए लिया गया है।

उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा के लिए सरकार ने पंजीकरण अनिवार्य किया है, जिससे श्रद्धालुओं को पंजीकरण की तिथि पर आराम से दर्शन हो सके। इसी क्रम में धामों में टोकन से दर्शन की व्यवस्था भी की गई है। जिससे श्रद्धालुओं को सुलभ दर्शन का लाभ मिल रहा है। श्रद्धालुओं से अपील है कि बिना पंजीकरण कराए यात्रा न करें व अपनी पंजीकृत तिथियों पर ही धामों में पहुंचे।

Azra News

Azra News

Next Story