छात्रों ने स्वागत गीत, नाटक व झांकियां की प्रस्तुत

डिग्री कालेज में ब्लाक प्रमुख ने बांटे स्मार्टफोन

- छात्रों ने स्वागत गीत, नाटक व झांकियां की प्रस्तुत

फोटो परिचय- छात्रों को स्मार्टफोन वितरित करते ब्लाक प्रमुख हसवा विकास पासवान।

मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज फतेहपुर। नगर पंचायत धाता के चौधरी शिव कुमार सिंह स्मारक डिग्री कालेज में मुख्य अतिथि हसवा ब्लाक प्रमुख विकास पासवान के हाथों छात्रों को स्मार्ट फोन वितरण किया गया। स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम को दीप प्रज्जवलित करके शुभारंभ किया। छात्रों ने स्वागत गीत, नाटक, झाकियां प्रस्तुत की। हसवा ब्लाक प्रमुख विकास पासवान ने छात्रों को स्मार्ट फोन की सारी जानकारी दी। बताया कि स्मार्टफोन देने का सपना प्रधानमंत्री का है। मतलब डिजिटल इण्डिया को बढ़ावा देना उनकी इच्छा है। जिसके तहत ही डिजिटल इण्डिया की शुरुआत की है। बताया कि पहले बच्चें कापी में पढ़ाई करते थे जब कोरोना आया तो छात्रों की पढ़ाई में बहुत ही समस्या हुई इसलिए प्रधानमंत्री ने डिजिटल इण्डिया की शुरुआत करने का मन बनाया और निःशुल्क स्मार्ट फोन व टैबलेट छात्रों को देने का काम किया। महाविद्यालय के उप प्रबंधक विवेक सिंह ने बताया कि शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए ही सरकार टेबलेट व स्मार्टफोन वितरित करवा रही है। जिससे छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई करने में कोई समस्या न आए और सभी लोग मन लगाकर पढ़ाई करें। विकास खंड विजयीपुर से पूर्व जिला पंचायत सदस्य विजय प्रताप सिंह ने छात्रों को स्मार्ट फोन से मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए कहा और सरकार की नीतियां बताई। कालेज के छात्र और छात्रा विकास सोनकर, विवेक कनौजिया, सुशील, ऋतुरेश मिश्रा, धीरेन्द्र सिंह, सोनम यादव, जागृति मिश्रा, सीमा सोनी, नीलू कौशल, तोशिका गुप्ता, रिचा यादव, श्वेता विश्वकर्मा ने स्मार्ट फोन पाकर खुशी जाहिर की। इस मौके पर कालेज के प्राचार्य वेद प्रकाश सिंह, ऋषभ देव सिंह, मुकेश सिंह, विक्रम सिंह, युवा भाजपा नेता नितिन सिंह, हिमांशु त्रिपाठी, अतुल सिंह, उत्कर्ष जायसवाल, विपिन सिंह, राज कुमार सिंह, महेन्द्र सोनकर, आकाश केसरवानी सहित कालेज का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

Azra News

Azra News

Next Story