महर्षि विद्या मंदिर में लगा विधिक साक्षरता व जागरूकता शिविर

महर्षि विद्या मंदिर में लगा विधिक साक्षरता व जागरूकता शिविर

- छात्र-छात्राओं को विधिक जानकारी देकर किया जागरूक

फोटो परिचय जागरूकता शिविर में मंचासीन न्यायिक अधिकारी व अन्य।

फतेहपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में जनपद न्यायाधीश/जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष रणंजय कुमार वर्मा के दिशा निर्देशन में महर्षि विद्या मंदिर इंटर कालेज में विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया।

अपर जिला जज/सचिव नित्या पाण्डेय ने बालिकाओं, युवतियों व महिलाओं को उनके शिक्षा का अधिकार, भरण-पोषण का अधिकार, कार्य स्थल पर छेड़छाड़, यौन उत्पीडन से संबंधित संरक्षण का अधिकार, पुरूषों के समान पारश्रमिक का अधिकार, यौन उत्पीडन पर पीड़िता का नाम सार्वजनिक न होने का अधिकार, पति अथवा रिश्तेदारों के खिलाफ घरेलू हिंसा से सुरक्षा का अधिकार, कामकाजी महिलाओं को मातृत्व संबंधी लाभ का अधिकार, कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ अधिकार, रात में गिरफ्तार न होने का अधिकार, सम्पत्ति में बराबरी का अधिकार, पीड़िताओं को क्षतिपूर्ति पाने आदि अधिकारों से संबंधित विस्तृत चर्चा की। वरिष्ठ अधिवक्ता प्रेम कुमार पांडेय ने उपस्थित लोगों को महिलाओं पर होने वाले शोषण के विरुद्ध अधिकार से संबंधित जानकारी प्रदान की। तहसीलदार सदर इवेन्द्र कुमार ने बच्चों पर होने वाले अत्याचार से निपटने के लिये उनके अधिकारो से संबंधित जानकारी एवं राजस्व से संबंधित किसान सम्मान निधि योजनाओं की जानकारी प्रदान की। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बच्चों को मध्यस्थता, निःशुल्क विधिक सहायता, बाल शोषण, महिला सशक्तिकरण, युवा सशक्तिकरण एवं राज्य सरकार की चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी प्रदान की। साथ ही छात्र-छात्राओं को मिलने वाले लाभ व योजनाओ की विस्तृत जानकारी प्रदान की। महिला कल्याण अधिकारी पूनम पाण्डेय ने भी महिलाओ एवं छात्राओं से संबंधित प्रदेश सरकार की चलायी जा रही गरीब कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी। शिविर में जिला प्रोबेशन अधिकारी, महिला कल्याण अधिकारी के अलावा कालेज के प्राधानाचार्य, शिक्षक, पराविधिक स्वयं सेवक भी उपस्थित रहे।

Legal literacy and awareness camp organized in Maharishi Vidya Mandir
Azra News

Azra News

Next Story