मंडल स्तरीय क्रीङा प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने दिखाया दम

मंडल स्तरीय क्रीङा प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने दिखाया दम

- जनपद के छात्र छात्राओं का रहा दबदबा

फोटो परिचय- वालीबाल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते छात्र।

मो. जर्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित मंडल स्तरीय बालक व बालिका बॉलीबॉल व जुडो की प्रतियोगीता का अयोजन किया गया। प्रतियोगिता में चार जनपदों की छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

शुक्रवार को राजकीय इंटर कालेज परिसर में मंडल स्तरीय बालिका बालीबाल व जुडो का आयोजन किया गया प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पंकज यादव व राजकीय इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य उदय प्रभात ने किया। दोनों प्रतियोगिता में चारों जनपदों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। जुडो के बालक 20 किलो भार वर्ग में फ़तेहपुर के अर्जुन सखियांव हसवा प्रथम व द्वितीय स्थान पर सुंदरम प्रयागराज, 25 किलो भार वर्ग में बहुआ फ़तेहपुर के राजकुमार, द्वितीय स्थान पर रिशु यादव कौशाम्बी 30 किलो भार वर्ग में दीपक पखरौली फतेहपुर प्रथम, अंकित प्रतापगढ़ द्वितीय, 35 किलो भार वर्ग में रामपाल सुदनपुर विजयीपुर प्रथम व नैतिक प्रतापगढ़ द्वितीय, 40 किलो भार वर्ग में धर्मेन्द्र पखरौली बहुआ फतेहपुर प्रथम, 44 किलो भार वर्ग में ऋषभ पखरौली प्रथम व नितिन कौशाम्बी से द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार बालिका वर्ग जुडो में 20 किलो भार वर्ग में खुशी सठियांव हसवा प्रथम, 25 किलो भार वर्ग में अनामिका सठियांव हसवा प्रथम, अंकिता प्रयागराज द्वितीय, 30 किलो भार वर्ग में विनीता पखरौली व मानसी कौशाम्बी द्वितीय, 35 किलो भार वर्ग में लक्ष्मी पखरौली बहुआ प्रथम व दीपिका प्रतापगढ़ द्वितीय, 40 किलो भार वर्ग में संजना प्रतापगढ़ प्रथम व अंतिमा कौशाम्बी द्वितीय, 44 किलो भार वर्ग में शीलम फतेहपुर प्रथम व दामिनी प्रतापगढ़ ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग बॉलीबॉल में यूपीएस हैंसी मान्धाता प्रतापगढ़ विजेता व प्रयागराज के राजापुर चौबारा व यूपीएस चाकी के छात्र उपविजेता रहे। बालिका वर्ग में कौशाम्बी जिला प्रथम व कनश्मीरीपुर व बेंता देवमयी फतेहपुर के बच्चों ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर जिला व्यायाम शिक्षक दिलीप सिंह, सीमा चौहान, ज्ञानेंद्र सिंह चौहान, सुनील कुमार, बदन सिंह, अनिल अवस्थी, मनीष सचान, आशीष पटेल, मृदुल शुक्ला, धनंजय द्विवेदी, विमल मिश्रा, अमित सिंह, गौरव द्विवेदी, अतुल यादव आदि रहे।

Azra News

Azra News

Next Story