दलित समाज की मांगों को लेकर निकल पड़े कांग्रेसी

ज़र्रेयाब खान अज़रा फतेहपुर - स्वाभिमान के वास्ते संविधान के रास्ते का संकल्प लेकर हम दलित समाज के भी संवाद करने के लिए और उनकी मांगों को जानने के लिए निकल पड़े हैं ।

वर्तमान सरकार के कार्यकाल के दौरान दलितों का शोषण बढ़ा है. सच बोलने पर सरकार मुकदमा लगाती है ।

हम पर 100 मुकदमे लिखे जाएं फिर भी सच्चाई के साथ दलित शोषितों वंचितों की आवाज उठाते रहेंगे ।

यह बात कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय राय ने दयालपुर में दलित गौरव संवाद के आयोजन में अपने संबोधन में कही । उन्होंने जानकारी दी कि हर विधानसभा में दलित संवाद का कार्यक्रम संविधान दिवस 26 नवंबर तक चलाया जाएगा ।

प्रदेश अध्यक्ष ने इस अवसर पर मांग पत्र भी भरवाये तथा दलित समाज के प्रबुद्ध लोगों से संवाद कायम किया ।

आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अखिलेश पांडे ने की । इससे पहले किशनपुर पुल से कांग्रेसियों ने पूरी गर्मजोशी से प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया । विजयीपुर चौराहे पर अरविंद सिंह ,राजेंद्र यादव आदि ने स्वागत किया । कार्यक्रम में सुधाकर अवस्थी ,शिवाकांत तिवारी, डॉक्टर अतुल, बी आर सरोज, रामचरण पासवान, अनिल साहू, धर्मेंद्र तिवारी, संजना तिवारी, भीक्कू, ननकू सिंह, नवनीत तिवारी, जैनेन्द्र प्रजापति, पप्पू विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे.

Azra News

Azra News

Next Story