11 कुंतल लहन को मौके पर कराया नष्ट, पांच पर कार्रवाई

छापेमारी में 180 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद

- 11 कुंतल लहन को मौके पर कराया नष्ट, पांच पर कार्रवाई

फोटो परिचय- बरामद सामान के साथ पुलिस टीम।

फतेहपुर। जिले में अवैध देशी व अपमिश्रित शराब के निष्कर्षण व अवैध शराब की बिक्री व परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण लगाये जाने के उद्देश्य से चलाये जा रहे अभियान के तहत बकेवर थाना पुलिस व आबकारी की संयुक्त टीम ने ग्राम कंजरनडेरा मजरे बेंता में दबिश देकर पांच स्थानों से जहां 180 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की वहीं मौके पर मिले 11 कुंतल लहन को नष्ट कराया गया। इस मामले में पांच लोगों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

जानकारी के अनुसार बकेवर थाना प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र कुमार त्रिपाठी व आबकारी निरीक्षक राजीव कुमार माथुर की अगुवाई में टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम कंजरनडेरा मजरे बेता गांव में दबिश दी। टीम के गांव पहुंचते ही अवैध शराब कारोबारियों के बीच हड़कंप मच गया। सभी गांव छोड़कर भाग निकले। टीम ने पांच स्थानों पर छापेमारी करके जहां 180 लीटर अवैध शराब बरामद की। मौके पर उपकरण के अलावा 11 कुंतल लहन भी मिला। लहन को मौके पर ही नष्ट करा दिया। टीम ने मंगल सिंह पुत्र राजाराम, राजकुमार पुत्र स्व. सुंदर, केशकली उर्फ केशरी पत्नी स्व. नत्थू, कंजू सिंह पुत्र मिश्रीलाल व शिवम पुत्र मोहर सिंह उर्फ माना निवासीगण कंजरनडेरा मजरे बेंता के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। बरामदगी करने वाली टीम में बकेवर थाने के उपनिरीक्षक प्रभुनाथ यादव, श्रीकांत सचान, गुलाबचंद्र मौर्या, संतोष कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल आलोक पाल, कैलाश चंद्र, कांस्टेबल मनोज कुमार मिश्रा, सतेंद्र सिंह के अलावा आबकारी के हेड कांस्टेबल संजय प्रकाश, सूर्यभान मौर्या व कांस्टेबल समरजीत यादव भी शामिल रहे।

Azra News

Azra News

Next Story