दबिश देकर पकड़ी 140 लीटर अवैध कच्ची शराब

दबिश देकर पकड़ी 140 लीटर अवैध कच्ची शराब

- उपकरणों के साथ साढ़े तीन कुंतल लहन भी बरामद

फोटो परिचय- उपकरणों के साथ पुलिस टीम।

मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज फतेहपुर। अवैध देशी व अपमिश्रित शराब के निष्कर्षण व अवैध शराब की बिक्री व परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण लगाये जाने के उद्देश्य से चलाये जा रहे अभियान के तहत जहानाबाद थाना पुलिस व आबकारी की संयुक्त टीम ने ग्राम कंजरनडेरा मजरे जाफरपुर सिठर्रा में दबिश देकर तीन स्थानों से जहां 140 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की वहीं मौके पर मिले साढ़े तीन कुंतल लहन को नष्ट कराया गया। इस मामले में तीन लोगों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

जानकारी के अनुसार जहानाबाद थाने के उपनिरीक्षक राजेश कुमार सिंह व आबकारी निरीक्षक राजीव कुमार माथुर की अगुवाई में टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम कंजरनडेरा मजरे जाफरपुर सिठर्रा गांव में दबिश दी। टीम के गांव पहुंचते ही अवैध शराब कारोबारियों के बीच हड़कंप मच गया। सभी गांव छोड़कर भाग निकले। टीम ने तीन स्थानों पर छापेमारी करके जहां 140 लीटर अवैध शराब बरामद की। मौके पर उपकरण के अलावा साढ़े तीन कुंतल लहन भी मिला। लहन को मौके पर ही नष्ट करा दिया।

टीम ने मिश्रीलाल उर्फ गजोधर पुत्र स्व. मुन्नीलाल कंजर, सुंदरलाल कंजड़ पुत्र श्रीपति कंजड़ व रामकुमार कंजड़ पुत्र मिश्रीलाल कंजड़ निवासीगण कंजरनडेरा मजरे जाफरपुर सिठर्रा के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। बरामदगी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक प्रशांत कटियार, प्रेमनारायण सिंह, हेड कांस्टेबल बृजेंद्र सिंह, कांस्टेबल राजेश कुमार, महिला कांस्टेबल संजू यादव, कांस्टेबल मुकेश कुमार, रवि कुमार, अनुराग सिंह, महिला कांस्टेबल नेहा तोमर, दीक्षा व कांस्टेबल अभिषेक यादव शामिल रहे।

Azra News

Azra News

Next Story