प्रदेश अध्यक्ष पर कार्रवाई से नाराज कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

प्रदेश अध्यक्ष पर कार्रवाई से नाराज कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

- राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर प्रदेश सरकार को निर्देश दिये जाने की मांग

फोटो परिचय- कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते कांग्रेसी।

मो. जर्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के विरुद्ध 2015 में अन्याय प्रतिकार यात्रा के दौरान दर्ज मुकदमे में प्रदेश सरकार द्वारा राजनीतिक प्रतिशोध से की गई कार्रवाई के खिलाफ सोमवार को राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से सौंपा।

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अखिलेश पांडेय की अगवाई में प्रेषित ज्ञापन में कहा गया कि वर्ष 2015 में गणेश प्रतिमा विसर्जन की मांग कर रहे स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के ऊपर बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज के विरुद्ध अन्याय प्रतिकार यात्रा के दौरान 82 लोगों के विरुद्ध मुकदमे पंजीकृत हुए जिनमें प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को भी अभियुक्त बनाया गया था लेकिन एक मात्र प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को छोड़कर अन्य 81 लोगों के विरुद्ध आरोप वापस लेने की संस्तुति अदालत से करके 81 लोगों को आरोप मुक्त कर दिया। ज्ञापन में राज्यपाल से मांग की गई कि एक ही मामले में दो तरह के फैसले करना नैसर्गिक न्याय के विरुद्ध है। मांग की गई कि प्रदेश सरकार को आवश्यक निर्देश दिये जायें जिससे सामान मामले में सभी को सामान न्याय मिल सके और आम जनमानस की न्याय के प्रति आस्था बनी रहे। ज्ञापन देने वालों में फूल सिंह यादव, बीके शुक्ला. सुधाकर अवस्थी, अमरनाथ कैथल, चंद्र प्रकाश लोधी, शिवाकांत तिवारी, डीपी दुबे, वीरेंद्र सिंह चौहान, आशुतोष पांडेय, विनय द्विवेदी, विवेक मिश्रा, अशोक दुबे, रामकरण, इकबाल नफीस आदि रहे।

Azra News

Azra News

Next Story