शहर के नेशनल हाईवे-2 बाईपास स्थित सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय में रविवार को द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का समारोहपूर्वक समापन हुआ। उपस्थित लोगों को जहां यातायात

द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का समापन

- प्रतियोगिता के विजेताओं व उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया सम्मानित

फोटो परिचय- विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देतीं एआरटीओ प्रशासन/प्रवर्तन व समाजसेवी।

फतेहपुर। शहर के नेशनल हाईवे-2 बाईपास स्थित सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय में रविवार को द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का समारोहपूर्वक समापन हुआ। उपस्थित लोगों को जहां यातायात नियमों के पालन करने की नसीहत दी गई वहीं प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्राओं के साथ-साथ पखवाड़ा में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया।

द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मंे आयोजित रंगोली, चित्रकला, निबंध, लेखन, क्विज, भाषण प्रतियोगिता में विजेताओं को परिवहन विभाग ने प्रमाण पत्र प्रदान किया और सड़क सुरक्षा एवं यातायात जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत गुट सेमेरिटन/ट्राफिक पुलिस, रोड सेफ्टी चैम्पियन, चालक, परिचालक, मास्टर ट्रेनर, समाजसेवी, परिवहन कार्मिक के रूप में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया। पब्लिसिटी वैन ने एआरटीओ कार्यालय, बड़ौरी टोल प्लाजा पर प्रचार-प्रसार किया। प्रवर्तन अधिकारियों ने लगभग दो सौ हेलमेट वितरण का कार्य प्रमुख चौराहों पर किया। कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी यातायात अरूण कुमार राय, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन/प्रवर्तन प्रथम पुष्पांजलि मिश्रा गौतम, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन द्वितीय लक्ष्मीकांत, यात्रीकर/मालकर अधिकारी सुरेंद्र सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी अशोक कुमार, अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी एके सील, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक विपिन अग्रवाल, यातायात निरीक्षक सदर अजय कुमार सिंह, समाजसेवी अशोक तपस्वी, सुशील उमराव के अलावा परिवहन विभाग, पुलिस यातायात विभाग के सभी कर्मचारियों के साथ-साथ टीचर व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Azra News

Azra News

Next Story