अन्ना मवेशियों से छुटकारा दिलाने गन्ना की मूल्य वृद्धि किये जाने व सरकार द्वारा किसानों से किये गए वादे के अनुसार नलकूप को मुफ्त बिजली देने समेत अन्य मांगों

किसानो की समस्याओं को लेकर भाकियू ने सीएम से लगाई गुहार

9 सूत्रीय मांगो का भेजा मांगपत्र

फोटो परिचय- कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते किसान।

मो.ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फ़तेहपुर। अन्ना मवेशियों से छुटकारा दिलाने गन्ना की मूल्य वृद्धि किये जाने व सरकार द्वारा किसानों से किये गए वादे के अनुसार नलकूप को मुफ्त बिजली देने समेत अन्य मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर मांगों पूरी किये जाने की गुहार लगाई है।

शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष अशोक उत्तम पटेल के नेतृत्व में किसानों ने कलक्ट्रेट पहुँचकर नारेबाजी व प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित नौ सूत्रीय मांगों का ज्ञापान भेजकर समस्याओ का निराकरण कराए जाने की मांग किया है। किसानों ने गन्ना पेराई का समय शुरू होने के बाद भी गन्ना का भाव घोषित न करने का मुद्दा उठाते हुए मूल्य पांच सौ रुपया प्रति कुंतल तय करने, नलकूप की बिजली को मुफ्त करने व मीटर लगाने की प्रक्रिया स्थगित करने, किसानों को एनजीटी नियमो से ढील दिए जाने व स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने, अन्ना मवेशियों की समस्याओ से छुटकारा दिलाये जाने, लखीमपुर कांड के दोषियों पर कार्रवाई करने, समेत अन्य मांगे शामिल रही। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह, ज्ञान सिंह गौर, नवल सिंह पटेल, दिनेश शुक्ला, सुरेंद्र सिंह, ज्ञानेंद्र यादव, पप्पू सिंह, कप्तान सिंह, मुन्ना शेख, जितेंद्र त्रिपाठी, अजीत उत्तम, कंचन सिंह आदि रहे।

Azra News

Azra News

Next Story