उज्जवला लाभार्थियों को प्रतीकात्मक सिलेंडर सौंपते कैबिनेट मंत्री राकेश सचान।

विकसित भारत संकल्प यात्रा का चितौरी में हुआ जोरदार स्वागत

- कैबिनेट मंत्री ने उपस्थित जनसमूह को योजनाआंे की दी विस्तृत जानकारी

- लाभार्थियों को गैस कनेक्शन वितरित कर अन्नप्रासन व गोदभराई की

फोटो परिचय- उज्जवला लाभार्थियों को प्रतीकात्मक सिलेंडर सौंपते कैबिनेट मंत्री राकेश सचान।

मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों को भी योजनाआंे से आच्छादित किए जाने के उद्देश्य से शासन के निर्देशन में चलाये जा रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा का जब तेलियानी ब्लाक की ग्राम सभा चितौरी पहुंची तो ग्रामीणों ने मोदी-योगी के जयकारे लगाकर यात्रा का जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम में शामिल हुए जनपद के प्रभारी मंत्री एवं कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने उपस्थित जनसमूह को जहां योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी वहीं लाभार्थियों को गैस कनेक्शन वितरित कर अन्नप्रासन व गोदभराई कार्यक्रम भी किया।

विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान रथ में लगी टीवी के माध्यम से गरीब, युवा, किसान, महिलाओं की लाभकारी योजनाओं से अवगत होते हुए प्राथमिक विद्यालय चितौरा में प्रभारी मंत्री राकेश सचान के साथ जिला पंचायत सदस्य अजय सिंह उर्फ रिंकू लोहारी भी पहुंचे। जहां बीजेपी के मंडल अध्यक्ष व कोआपरेटिव अध्यक्ष प्रभुदत्त दीक्षित समेत पदाधिकारियों ने स्वागत किया। संकल्प यात्रा के अंतर्गत ग्राम सभा व क्षेत्र से आये हुए लोगों को सरकारी आवास, पेंशन, राशनकार्ड, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, शौचालय आदि योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। कैबिनेट मंत्री ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2040 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की ठानी है। समाज के अंतिम पायदान में खड़े व्यक्तियों को योजनाओं से लाभान्वित कराये जाने के लिए ही विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही है। जो प्रत्येक ग्राम पंचायत में पहुंचेगी। उन्होने कहा कि मोदी व योगी सरकार बिना भेदभाव समाज के सभी वर्गों को योजनाओं से लाभान्वित कर रही है। रोजगार के अवसर बढ़ाये जा रहे हैं। उद्यमियों को ऋण वितरित कर रोजगार सृजन के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं। उन्होने कहा कि मोदी व योगी के नेतृत्व में निश्चित ही 2040 तक भारत विकसित राष्ट्र बनेगा। उन्होने उपस्थित लोगों को शपथ भी दिलाई। तत्पश्चात उन्होने लाभार्थियों को गैस कनेक्शन वितरित किए। साथ ही गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कराकर बच्चों को अन्नप्रासन भी करवाया। कार्यक्रम के दौरान खंड विकास अधिकारी पीडी शिरोमणि, जिला कृषि अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी संदीप श्रीवास्तव ने टीम के साथ ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी देकर उनकी समस्याओं का निस्तारण कराने का प्रयास किया। इस मौके पर माया देवी, रामसखी, सरोज देवी के अलावा तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।

Azra News

Azra News

Next Story