मदरसे के बच्चों के बीच पहुंचकर मनाया बाल दिवस

मदरसे के बच्चों के बीच पहुंचकर मनाया बाल दिवस

- रेडक्रास चेयरमैन ने बच्चों को बांटी सामग्री, खिले चेहरे

फोटो परिचय- मदरसे के बच्चों को सामग्री वितरित करते रेडक्रास चेयरमैन।

मो. जर्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। बच्चे मन के सच्चे, सारे जग के चांद सितारे ये जो नन्हें नन्हें फूल हैं, भगवान को लगते हैं प्यारे। बच्चों की भावनाओं का कोई मोल नहीं होता क्योंकि सच में बच्चों में ईश्वर का निवास होता है। इस भाव को लेकर बाल दिवस के अवसर पर दोपहर एक बजे इंडियन रेडक्रास सोसाइटी व डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के तत्वाधान में चेयरमैन व यूथ आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने मदरसा इस्लाहुल अतफाल स्कूल के बच्चों के साथ मनाया। डॉ अनुराग ने सभी बच्चों को खाद्य सामग्री बिस्कुट, टॉफियां व गुब्बारे देकर खुशियां बांटने की छोटी सी कोशिश की। बच्चे उपहार पाकर बहुत खुश दिखे। बच्चे अपनी खुशी का इज़हार इशारों में कर रहे थे। बाल दिवस के मौके पर चेयरमैन ने बच्चों को संबोधित करते हुए इस दिन की महत्ता को भी बयां किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य इरशाद अहमद उपस्थित रहे।

Azra News

Azra News

Next Story