केन्द्रीय उपभोक्ता भंडार सामान्य निकाय की बैठक आयोजित

केन्द्रीय उपभोक्ता भंडार सामान्य निकाय की बैठक आयोजित

- अध्यक्ष ने भंडार के इतिहास व विकास पर की चर्चा

फोटो परिचय- बैठक में हिस्सा लेते अध्यक्ष व अन्य।

मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज फतेहपुर। शहर के जीटी रोड स्थित केन्द्रीय उपभोक्ता सहकारी भंडार लिमिटेड कार्यालय में सोमवार को वार्षिक जिला सामान्य निकाय की बैठक एडीसीओ जय सिंह पाल की देखरेख में हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष प्रताप भान सिंह ने भंडार के इतिहास विकास पर विस्तृत व्याख्या की।

बैठक में श्री सिंह ने बताया कि केन्द्रीय उपभोक्ता सहकारी भंडार लिमिटेड की स्थापना 1956 में की गई थी। जो आज तक लगातार विभिन्न उत्पादों को आमजनों तक उपलब्ध कराता चला आ रहा है। वर्तमान में कृषि क्षेत्र के उत्पाद को लेकर गतिशील है। सचिव बनवारी लाल वार्षिक आय व्यय प्रस्तुत करते हुए बताया कि चालू वित्त वर्ष में समस्त व्यय उपरांत 2.06 लाख का शुद्ध लाभ व्यवसाय हुआ है। बैठक में उपाध्यक्ष हरी अवस्थी द्वारा बीज व कीटनाशक दवाओं की बिक्री को लेकर सुझाव दिये गये। जिस पर डायरेक्टर प्रवीण कुमार सिंह ने सहमति दी। बैठक में दुर्गविजय सिंह, रामआसरे, योगेन्द्र सिंह, रवीन्द्र पाल सिंह, रजोल मिश्रा सहित डायरेक्टर उपस्थित रहे।

Azra News

Azra News

Next Story