अंबेडकर की प्रतिमा लगाने की समिति ने उठाई मांग

अंबेडकर की प्रतिमा लगाने की समिति ने उठाई मांग

फोटो परिचय- राज्यमंत्री को ज्ञापन सौंपते समिति के सदस्य।

मो. जर्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। डॉ बीआर अंबेडकर युवाजन सेवा फॉउंडेशन के तत्वाधान में समिति के सदस्यों ने समाज कल्याण अनूसूचित जाति जनजाति विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरुण से मिलकर जनपद में संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित कराये जाने व पुस्तकालय भवन बनाये जाने की मांग किया।

बुधवार को जनपद दौरे पर आये समाज कल्याण, अनूसूचित जाति जनजाति राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरुण से अंबेडकर स्मारक में बीआर अंबेडकर युवा जनसेवा फाउंडेशन अध्यक्ष के अध्यक्ष देवेंद्र कुमार की अगुवाई में समिति के सदस्यों ने मिलकर जनपद के लखनऊ बाईपास में निर्मित अंबेडकर चौक में संविधान निर्माता बाबा साहब की प्रतिमा लगाए जाने व उनके नाम पर पुस्तकालय निर्मित कराये जाने की मांग किया। समिति के सदस्यों ने बताया कि संविधान शिल्पी की प्रतिमा स्थापित कराये जाने की मांग कालांतर से उठती रही है लेकिन लखनऊ बाईपास स्थित उनके नाम से चौक बनने के बाद आजकर प्रतिमा नहीं लगाई गई। उन्होंने कहा कि जनभावना को देखते हुए मांग को जिसे पूरा किया जाना न्याय हित में होगा। इस मौके पर अध्यक्ष आदित्य सिंह, सचिव दीपक कुमार कोषाध्यक्ष योगेश गौतम विनोद पासवान आदि रहे।

Azra News

Azra News

Next Story