अंतर्राष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड में सीपीएस ने रचा इतिहास

अंतर्राष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड में सीपीएस ने रचा इतिहास

फोटो परिचय- सीपीएस की छात्रा को सम्मानित करते आयोजक।

मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। हिंदी विकास संस्थान दिल्ली की ओर से दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय हिंदी सम्मान समारोह एवं पुरस्कार वितरण में मुख्य अतिथि शिक्षा निदेशक हिमांशु गुप्ता व केंद्रीय हिंदी संस्थान निदेशक प्रोफेसर सुनील बाबूराव कुलकर्णी, सीबीएसई शिक्षा मंत्रालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज ने तीन मूर्ति भवन प्रधानमंत्री संग्रहालय नई दिल्ली के सभागार में चिल्ड्रेन पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल की कक्षा दसवीं की छात्रा बानी सिंह को अंतर्राष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर कीर्तिमान स्थापित करने की उपलब्धि पर राष्ट्रीय हिन्दी प्रतिभा सम्मान पुरस्कार से सम्मानित किया गया जो कि सीपीएस के इतिहास में एक और उपलब्धि के रूप में स्वर्णिम अक्षरों से अंकित हो गया। यह हमारे विद्यालय परिवार के लिए अत्यंत गौरव का विषय है कि सीपीएस में शिक्षा के साथ-साथ अन्य शैक्षणिक क्रियाकलापों व गतिविधियों में नए कीर्तिमानों के परचम लहराते जा रहे हैं। इस समारोह में यूएई से दुबई, कतर एवं केंद्र शासित प्रदेश से दमन द्वीप और दादर हवेली अन्य प्रदेशों से झारखंड, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड, उडीसा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र इत्यादि से लगभग 500 विद्यालयों के विद्यार्थियों को पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया। विद्यालय प्रबंध तंत्र डायरेक्टर इंजीनियर प्राची श्रीवास्तव, प्रधानाचार्या डॉ. पद्मालया दास चौधुरी ने इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों के प्रतिभाग करने में सकारात्मक ऊर्जा के साथ दिशा निर्देशन देने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई और हिन्दी विभाग के शिक्षकों का उचित मार्ग प्रशस्त किया। जिससे सफलता का सेहरा विद्यालय का सिर मौर बना। प्रतियोगिता में 23 बच्चों को गोल्ड मेडल भी प्राप्त हुए। अभिभावकों ने प्रबंध तंत्र डायरेक्टर व प्रधानाचार्या के साथ-साथ हिंदी विभाग के शिक्षकों और शिक्षिकाओं की भूरि भूरि प्रशंसा व सराहना की।

Azra News

Azra News

Next Story