बर्बाद फसल का उचित मुआवजा देने की मांग

बर्बाद फसल का उचित मुआवजा देने की मांग

- भाकियू लोकशक्ति ने बैठक कर विभिन्न मुद्दों पर की चर्चा

फोटो परिचय- बैठक करते भाकियू लोकशक्ति के पदाधिकारी।

फतेहपुर। भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति की मासिक बैठक में विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा की गई। प्रदेश सरकार से मांग की गई कि बारिश व ओलावृष्टि के कारण बर्बाद हुई फसलों का उचित मुआवजा किसानों को दिया जाये।

बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रेम सिंह पटेल ने की। आगामी आठ नवंबर को लखनऊ के गन्ना संस्थान में आयोजित होने वाली महा पंचायत में भाग लेने पर विचार किया। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्री पटेल ने कहा कि बारिश व ओलावृष्टि के कारण जिले के किसानों की ज्यादातर फसल बर्बाद हो गई है। इसलिए प्रदेश सरकार किसानों की खराब फसल का उचित मुआवजा दे। जिससे किसानों की मदद हो सके। उन्होने कहा कि आवारा जानवरों से भी किसानों को छुटकारा दिलाया जाये। इस मौके पर संतराम पटेल एडवोकेट, पुष्पेंद्र यादव एडवोकेट, अतुल यादव, सूरजभान, हरिश्चंद्र पटेल, अंजू देवी, सरस्वती गुप्ता, राधा अग्रहरि, ज्योति गुप्ता, गोविंद गुप्ता, हाकिम सिंह पटेल, उमा देवी, सुनीता यादव, कुसमा लोधी, माया गौतम भी मौजूद रहीं।

Azra News

Azra News

Next Story