अन्नापूर्णा दुकान अढ़ावल में बनवाये जाने की मांग

अन्नापूर्णा दुकान अढ़ावल में बनवाये जाने की मांग

- गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक ने जिला पूर्ति अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

फोटो परिचय- जिला पूर्ति अधिकारी को ज्ञापन सौंपतीं गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की महिलाएं।

मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज फतेहपुर। असोथर ब्लाक की ग्राम पंचायत अढ़ावल में ही अन्नापूर्ण की दुकान बनवाये जाने की मांग को लेकर गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक ने जिला पूर्ति कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा।

गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की अध्यक्ष हेमलता पटेल की अगुवाई में महिलाएं जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय पहुंची। जहां एक ज्ञापन सौंपकर बताया कि ग्राम पंचायत अढ़ावल में अन्नापूर्णा दुकान बननी थी। लेकिन अढ़ावल के एक छोटे से मजरे गंधुवा डेरा में बन रही है। जिससे अढ़ावल गांव के हजारों ग्रामीणों को कई किलोमीटर चलकर गंधुवा डेरा जाना पड़ेगा। जिससे खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। इसलिए अन्नापूर्ण की दुकान अढ़ावल ग्राम पंचायत की गाटा संख्या 1190 पर बनवाई जाये। उन्होने जिला पूर्ति अधिकारी से मांग किया कि अन्नापूर्ण की दुकान अढ़ावल गांव में बनवाई जाये। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सरला सिंह, नीलम,

सुमन, कमला, रानी, विजय, सुशीला, करन, सुरेश, मुकेश, नरेश, सुनीता सिंह, नीलम देवी, ममता सिंह, सावित्री देवी, अमिता सिंह, गीता, शांती देवी, शन्नो, उर्मिला, आशा सिंह, राम देवी, पुनिया, शिव प्यारी, राजेश्वरी, मैना, गोमती सहित बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं।

Azra News

Azra News

Next Story