आढ़तियों संग बैठक करके रेल पार्सल पर की चर्चा

आढ़तियों संग बैठक करके रेल पार्सल पर की चर्चा

- विभिन्न राज्यों में पार्सल से सब्जियां पहुंचाने का होगा प्रयास: किशन

फोटो परिचय- आढ़तियों संग बैठक करते रेल परामर्शदात्री समिति के सदस्य।

मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज फतेहपुर। जिले के सब्जी आढ़तियों के व्यापार को विकसित करने हेतु क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्श समिति के सदस्य किशन मेहरोत्रा, सीएमआई महेन्द्र गुप्ता, मालवाहक इंचार्ज प्रमोद यादव ने आढ़तियों के साथ बैठक करके रेल पार्सल के जरिये अन्य राज्यों व जनपदों में सब्जी उत्पादन की पूर्ति करने हेतु प्रयास किया।

आढ़ती मंडल कं संयोजक आढ़ती राकेश त्रिपाठी को मनोनीत करते व्यापारियों के व्यापार की वृद्धि का अधिकार सौंपा। संयोजक राकेश त्रिपाठी ने कहा कि शीघ्र सब्जी आढ़तियों के साथ बैठक करके जनपद के विशाल उत्पादन आलू आदि की पूर्ति उड़ीसा, बंगाल, महाराष्ट्र, राजस्थान आदि में रेल पार्सल द्वारा करने का पूर्ण प्रयास किया जाएगा। रेल परामर्श समिति सदस्य किशन मेहरोत्रा ने कहा जनपद के उत्पादन के व्यापार व्यापारियों की वृद्धि व फतेहपुर का विकास हम सबकी जिम्मेदारी है। जिसके निर्वाहन हेतु पूर्ण प्रयास किये जा रहे है। इस अवसर पर प्रमोद यादव, राकेश त्रिपाठी, अजय कुमार, पीताम्बर राजू सहित अनेक आढ़ती उपस्थित रहे।

Azra News

Azra News

Next Story