यातायात नियमों का पालन करना सभी का दायित्व: एएसपी

यातायात नियमों का पालन करना सभी का दायित्व: एएसपी

जेठ एमआर जयपुरिया में एएसपी ने दिलाई शपथ

फोटो परिचय- कार्यक्रम को संबोधित करते एएसपी विजय शंकर मिश्र।

मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। यातायात माह के अंतर्गत मंगलवार को सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा ने छात्र-छात्राओं को नियमों का पालन करने की जहां सीख दी वहीं शपथ भी ग्रहण कराई।

मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्र ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि यातायात नियमों का पालन न करने के कारण ही प्रतिवर्ष लाखों लोग मार्ग दुर्घटनाओं मंे अपनी जान गंवा देते हैं। इससे एक व्यक्ति नहीं बल्कि पूरे परिवार पर असर पड़ता है। परिवार बिखर जाता है। इसलिए मार्ग पर चलते समय नियमों का पालन अवश्य करें। दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट का इस्तेमाल करें। चार पहिया वाहन सीट बेल्ट लगाकर चलायें। हमेशा दाईं ओर से चलें। मार्ग पर लगे सांकेतकों को देखकर ही चलें। अनायास ही रेलवे लाइन पार न करें। शराब पीकर वाहन न चलायें। इसके साथ ही अन्य नियमों की भी उन्होने जानकारी देकर सभी को शपथ भी दिलाई। उन्होने कहा कि नियमों से स्वयं भी जागरूक हों और दूसरों को भी इसकी जानकारी दें। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राणा संग्राम सिंह भदौरिया समेत अन्य स्टाफ भी मौजूद रहा।

Azra News

Azra News

Next Story