रैन बसेरा में चादर गंदी होने पर जताई नाराजगी

रैन बसेरा में चादर गंदी होने पर जताई नाराजगी

- एसडीएम ने पूर्वी बाईपास के रैन बसेरा का किया निरीक्षण

फोटो परिचय- निरीक्षण के दौरान रैन बसेरा में बिस्तर चेक करते एसडीएम।

मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ खागा/फतेहपुर। एसडीम नंद प्रकाश मौर्य ने पूर्वी बाईपास पर बने रैन बसेरा का दोपहर 12 बजे औचक निरीक्षण किया और रैन बसेरे में रात को ठहरने वाले लोगों को दिए जाने वाली सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने बिजली, पानी, गद्दे, रजाई व शौचालय आदि की व्यवस्था देखी। उन्होंने सीईओ को निर्देश दिए कि नगर पंचायत के अंतर्गत बने रैन बसेरे में ठहरने वाले लोगों को किसी भी तरह की कोई कठिनाई नहीं होने दंे।

एसडीम ने आसपास के लोगों से अपील किया कि वे सेवाभाव के लिए रैन बसेरे में गर्म कंबल व गर्म कपड़े इत्यादि दान कर सकते हैं। उन्होंने आमजन से अपील किया कि यदि कोई व्यक्ति रात के समय सड़क एवं खुले में सोते हुए मिले तो उसे रात को ठहरने के लिए रैन बसेरे में भेज दें। उन्होंने बताया कि रैन बसेरे में सभी सुविधा निःशुल्क उपलब्ध हैं। इन दिनों ठंड बढ़ रही है और सुबह शाम काफी ठंड पड़ रही है। ऐसे में बेसहारा व रात बाहर गुजरने को मजबूर लोगों के लिए रैन बसेरा की व्यवस्था की गई है। एसडीएम ने कहा कि रैन बसेरे में सफाई का विशेष प्रबंध करें। रैन बसेरा में शौचालय गंदा मिलने व रजाई गद्दे गंदे पाए जाने पर नाराजगी जताई। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि पूरे परिसर की रंगाई पुताई कराई जाए और रजाई गद्दों को धूप दिखाई जाए। जिससे उसमें से आने वाली गंध दूर हो सके। एसडीएम ने एक दर्जन से अधिक चादर खरीदने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने रेलवे स्टेशन और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरदों में रैन बसेरा बनाए जाने के लिए भी वार्ता की। अधिशाषी अधिकारी लालचंद्र मौर्य ने एसडीएम से कहा कि जल्द ही अव्यवस्थाओं को सुधारा जाएगा।

Azra News

Azra News

Next Story