अन्ना जानवरों से फसलों के हो रहे नुकसान से किसानों की नींद हराम हो गई है। फसलों के सहारे परिवार का पालन-पोषण और बच्चों की शिक्षा-दीक्षा को लेकर किसानों के माथे

अन्ना जानवरों से किसानों को नहीं मिल रही राहत

विजयीपुर ब्लांक के घेराव किसानों ने मांगा समस्या का त्वरित समाधान

फोटो परिचय ब्लांक का घेराव किसान।

खागा/फतेहपुर। अन्ना जानवरों से फसलों के हो रहे नुकसान से किसानों की नींद हराम हो गई है। फसलों के सहारे परिवार का पालन-पोषण और बच्चों की शिक्षा-दीक्षा को लेकर किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई है। अन्ना जानवरों के कहर से बचाने के लिए किसानों को इस कड़ाके की सर्दी दिन-रात खेतों की रखवाली करना मजबूरी बन गई है। इस समस्या को लेकर आज क्षेत्रीय किसानों विशेष कर यमुना तटवर्ती लोगों ने किसान यूनियन अराजनैतिक के जिला सचिव रणदीप सिंह उर्फ छोटू परिहार के नेतृत्व में विजयीपुर ब्लाक का घेराव करते हुए समस्या के त्वरित निदान हेतु बीडीओ को ज्ञापन सौंपा। अन्ना जानवरों के मुद्दे पर जिला सचिव परिहार ने कहा कि सरकार और सरकारी अधिकारी किसानों की इस बड़ी समस्या पर पूरी तरह से उदाशीन हैं। किसान की पूरी फसल अवारा मवेशियों के चलते नष्ट हो रही है। उन्होंने कहा कि दुख इस बात का है कि सभी जिम्मेदार इस मामले में किसान को ही दोषी बना रहे हैं। किसान अपने जानवर न तो बेच पा रहा है और न ही रख पा रहा है। छोटू ने बताया कि आज ग्राम सभा अमनी के किसानों और वीडियो साहब, नायब तहसीलदार, थाना अध्यक्ष किशनपुर , चौकी इंचार्ज विजयीपुर के साथ विजयीपुर ब्लाक में चर्चा की गई। साथ ही किसानों को इस समस्या के तत्काल निस्तारण योजना को अंजाम दिया गया। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में स्थानीय किसान मौजूद रहे।

Azra News

Azra News

Next Story