गौवंश आश्रय स्थलों की वर्चुअल समीक्षा बैठक में मिली खामियां

गौवंश आश्रय स्थलों की वर्चुअल समीक्षा बैठक में मिली खामियां

- सीडीओ ने कई बीडीओ को दिया कारण बताओ नोटिस व मांगा स्पष्टीकरण

फोटो परिचय- वर्चुअल बैठक में हिस्सा लेते सीडीओ सूरज पटेल।

मो. जर्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल ने सोमवार को प्रातः दस बजे से बारह बजे तक गौवंश आश्रय स्थलों से संबंधित सप्ताहिक वर्चुअल समीक्षा बैठक की। बैठक में परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी, समस्त पशु चिकित्साधिकारी व संबंधित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में संरक्षित गौवंशो हेतु भरण-पोषण हेतु धनराशि मांग, पराली प्रबन्धन, सहभागिता योजना, निराश्रित गौवंशो को संरक्षण एवं प्रबंधन आदि बिंदुओं पर गहन समीक्षा की। विजयीपुर ब्लाक के बीडीओ को शिथिल पर्यवेक्षण हेतु कारण बताओ नोटिस जारी किया। इसके अतिरिक्त गौवंश आश्रय स्थलों हेतु नामित नोडल अधिकारी जिनके द्वारा नियमित रूप से भ्रमण नहीं किया जा रहा, उन्हे भी इस संबंध में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। विकास खंड असोथर स्थित कोंडार गौवंश

आश्रय स्थल पर विद्युत संयोजन के विषय में अवगत कराया गया कि वर्तमान में संयोजन नहीं हो पाया है। इस संबंध में खण्ड विकास अधिकारी की लापरवाही के संबंध में उन्हे कारण बताओ नोटिस जारी किया। साथ ही समस्त नोडल अधिकारियों को सप्ताहिक रूप से गौवंश आश्रय स्थलों का भ्रमण कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को अपने क्षेत्र से संबंधित गौवंश आश्रय स्थलों पर पायी गयी कमियों के संबंध में अनुश्रवण कर आवश्यकतानुरूप प्रबंध कराने के निर्देश दिये।

Azra News

Azra News

Next Story