शहीद स्थल बावनी इमली खजुहा मे मनाया स्थापना दिवस

संकल्प के उजियारे संग बताई गौरवगाथा

- शहीद स्थल बावनी इमली खजुहा मे मनाया स्थापना दिवस

- केंद्रीय राज्यमंत्री ने शहीद स्थल की मिट्टी का तिलक कर बढ़ाया मान

फोटो परिचय- शहीद स्थल पर पुष्प अर्पित करतीं केंद्रीय राज्यमंत्री।

मो. जर्रेयाब खान अजरा न्यूज फतेहपुर। शहीद स्थल बावनी इमली खजुहा में जिले की 197 वी वर्षगाँठ पर अपने गौरवशाली इतिहास पर इतराते हुए वंदे मातरम की गूंज से चहक उठा। 197 दीपों के उजियारे के साथ संकल्प लिया गया कि जनपद का गौरवशाली इतिहास घर घर पहुचायेंगे।

युवा विकास समिति के प्रवक्ता आलोक गौड़ कि अगुवाई में आयोजित स्थापना दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिले की सांसद केंद्रीय मंत्री साध्वी निरजंन ज्योति ने कहा कि जनपद का इतिहास गौरवशाली है। अब तो वृहद रूप से जिले में आयोजन शुरू हुआ। सबकी जागरूकता के कारण अब जिला अपना जन्मदिन मना रहा है। विधायक जहानाबाद राजेंद्र सिंह पटेल, ब्लाक प्रमुख भिटौरा अमित तिवारी, पूर्व ब्लाक प्रमुख जितेंद्र सिंह

जीतू, जिला पंचायत सदस्य विक्रम सिंह भदौरिया, समाजसेवी लक्ष्मीचंद्र मोना ओमर, ऋषभ सिंह, शिवशंकर सिंह, आनंद सविता, रुद्रपाल सिंह, शिवप्रकाश शुक्ला, संगम सिंह, केतन सिंह, अनुराग सिंह, विजय सिंह, हर्षित, शिवम, रवि, आदर्श चौहान, ऋषि बाजपेई, आनंद अवस्थी, सूचित गुप्ता, कुलदीप साहू, प्रकाशवीर आर्य, राहुल कश्यप आदि ने भी शहीदों को श्रद्धाजली देकर राष्ट्रगान, पौधरोपण के बाद केक काट जनपद के जन्मदिन पर हैप्पी बर्थडे फतेहपुर बोलकर एक दूसरे को बधाई दी। मुख्य अतिथि साध्वी ने सभी का शहीद स्थल की मिट्टी का तिलक कर फतेहपुर की माटी का मान बढ़ाया।

Azra News

Azra News

Next Story