जयपुरिया में सुपर 30 के संस्थापक ने दिया सफलता का मंत्र

जयपुरिया में सुपर 30 के संस्थापक ने दिया सफलता का मंत्र

फोटो परिचय- (1) कैरियर काउंसलिंग सत्र में मंचासीन अतिथि व विद्यालय के प्रधानाचार्य।

मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। मलवां स्थित सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल की ओर से शहर के पटेलनगर स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल प्रेक्षागृह में कैरियर काउंसलिंग सत्र का सफल आयोजन किया गया। जिसमें प्रसिद्ध संस्था सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार ने विद्यार्थियों को सफलता के मंत्र प्रदान किए।

श्री कुमार ने विद्यार्थियों को सफलता के चार मंत्र बताये। जबरदस्त प्रयास, सकारात्मक सोंच, निरंतर मेहनत व अत्यधिक धैर्य। उन्होने कहा कि अपने अनुभव के आधार पर वह विश्वास के साथ कह सकते हैं कि यदि कोई इन सूत्रों का पालन करता है तो उसे अपना लक्ष्य हासिल करने से कोई नहीं रोक सकता। विद्यार्थियों से खचाखच भरे प्रेक्षागृह में उनके सवालों का जवाब देते हुए आनंद कुमार ने कहा कि हम केवल आपका मार्गदर्शन कर सकते हैं लेकिन कड़ी मेहनत करनी होगी। यदि विद्यार्थी में मेहनत करने व अपने लक्ष्य को प्राप्त करने का जुनून है तो गरीबी और आर्थिक स्थिति उसकी सफलता की राह में रोड़ा नहीं बन सकती। उन्होने कहा कि सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल जिले के बच्चों को शिक्षित करने में महत्वपूर्ण स्थान निभा रहा है। स्कूल के इस प्रयास की वह सराहना करते हैं। उन्होने बताया कि आने वाले समय में जयपुरिया स्कूल में सुपर 30 का सेंटर खोला जाएगा और यह संस्था जरूरतमंद बच्चों को शिक्षित करने में मदद करेगी। मनोवैज्ञानिक दीपक भाटिया और तुषार आनंद गुप्त ने भी बच्चों को संबोधित करते हुए प्रेरित किया। उन्होने कहा कि जब तक आप चीजों के बारे में अलग तरह से नहीं सोचेंगे तब तक आप कुछ अलग नहीं कर पाएंगे। जिदंगी को बेहतर बनाने के लिए अपने दिमाग को रचरात्मक विचारों की खुराक देते रहें। विद्यालय के प्रधानाचार्य राणा संग्राम सिंह भदौरिया ने इस सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि हर व्यक्ति को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा मिलनी बेहद जरूरी है। प्रेरणादायक भाषणों में काफी शक्ति होती है जो किसी भी व्यक्ति को बदल सकती है और एक सफल इंसान बनाती है।

Azra News

Azra News

Next Story