उपस्थित लोगांे को सड़क सुरक्षा की जानकारी देते अधिकारी।

पंपलेट वितरित कर सड़क सुरक्षा की दी जानकारी

फोटो परिचय- उपस्थित लोगांे को सड़क सुरक्षा की जानकारी देते अधिकारी।

मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज फतेहपुर। पंद्रह से इक्तीस दिसंबर तक मनाये जा रहे द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत शनिवार को जन साधारण में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत पंपलेट वितरित कर व पब्लिक एड्रेस सिस्टम से सड़क सुरक्षा के नियमों के पालन करने हेतु जागरूक किया।

सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन ने बताया कि मार्ग दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने के लिए यातायात नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है। उन्होने कहा कि वाहन चलाते समय सीट बेल्ट व हेलमेट का इस्तेमाल करें, तेज गति से वाहन न चलायें, शराब पीकर ड्राइविंग न करें, सड़क पर चलते समय सांकेतकांे का ध्यान रखें। हमेशा अपनी लेन में वाहन चलाएं। ओवर स्पीड न चलें और अनावश्यक ओवर टेक न करें। उन्होने कहा कि कोहरे का समय भी नजदीक आ रहा है। इसलिए अपने वाहनों की हेड व टेल लाइट सही करवा लें। रेडियम टेप भी लगा लें। जिससे कोहरे में मदद मिल सकें। उन्होने कहा कि यातायात नियमों का पालन करके ही मार्ग दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है।

Azra News

Azra News

Next Story