इंडियन रेडक्रास सोसाइटी व डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के तत्वावधान में श्री गीता जयंती के अवसर पर जिला कारागार में चेयरमैन व मुख्य ट्रस्टी डॉ अनुराग श्रीवास्तव

जिला कारागार में हुई गीता ज्ञान परीक्षा

- शिवलखन प्रथम, इंद्रमोहन द्वितीय व धनंजय रहे तृतीय

फोटो परिचय- परीक्षा के विजेता को सम्मानित करते जेल अधीक्षक व रेडक्रास चेयरमैन।

फतेहपुर। इंडियन रेडक्रास सोसाइटी व डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के तत्वावधान में श्री गीता जयंती के अवसर पर जिला कारागार में चेयरमैन व मुख्य ट्रस्टी डॉ अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में जिला कारागार में श्रीमद्भागवत गीता ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने सभी बंदियों को गीता के तीन श्लोकों का वाचन कर उसका भावार्थ समझाकर उन्हें नेक कार्यों हेतु प्रेरित किया तत्पश्चात 48 पुरुष व 7 महिला बंदियों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। जिसमें प्रथम शिवलखन, द्वितीय इंदमोहन लोधी व तृतीय धनंजय बाजपेयी रहे। जिन्हें प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर जेल अधीक्षक मोहम्मद अकरम खान व डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने सम्मानित किया। इस अवसर पर जेलर सुरेश चंद्रा सहित सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Azra News

Azra News

Next Story