रंगोली प्रतियोगिता में छात्राओं ने दिखाया हुनर

रंगोली प्रतियोगिता में छात्राओं ने दिखाया हुनर

- गंगा को स्वच्छ रखने का दिया संदेश

फोटो परिचय- प्रतियोगिता में हिस्सा लेतीं छात्राएं।

फतेहपुर। नमामि गंगे एवं गंगा समग्र की ओर से गंगा जागरूकता के अंतर्गत रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन लाल बहादुर शास्त्री बालिका इंटर कॉलेज एवं विपिन राज कान्वेंट स्कूल पनी में किया गया। जिसमें छात्राओं ने गंगा को स्वच्छ रखने के लिए रंगोली बनाकर प्रतियोगिता में जागरूक करने का संदेश दिया।

प्रबंधक विपिन बिहारी शरण ने कहा कि प्रतियोगिता के माध्यम से आम जनमानस को जागरूक होंगे। उन्होने कहा कि गंगा मां को स्वच्छ रखने के लिए सभी को आगे आना होगा। उन्होने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से कई योजनाएं भी संचालित की जा रही है। जिससे गंगा मां को स्वच्छ रखने के लिए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अमिताभ बिहारी शरण, आशीष मिश्रा, रवि गुप्ता, कमलचंद वर्मा, राम किशोर गुप्ता, जुबेरिया खातून, लीना श्रीवास्तव, शिवानी श्रीवास्तव, प्रियंका, शबनम, सर्वेश श्रीवास्तव, राजकुमार आदि मौजूद रहे।

Azra News

Azra News

Next Story