गुरूनानक देव जी के प्रकाश पर्व पर लगा हेल्थ कैंप

गुरूनानक देव जी के प्रकाश पर्व पर लगा हेल्थ कैंप

- मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर वितरित की दवाएं

फोटो परिचय- मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण करते चिकित्सक।

मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज फतेहपुर। सिक्ख समुदाय के गुरूनानक देव जी के 554 वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में गुरूद्वारा गुरू सिंह सभा में निःशुल्क नेत्र, दंत व जांच कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें मरीजों की स्वास्थ्य की जांच कर दवाएं वितरित की गईं। उधर कल (आज) गुरूद्वारा परिसर में धूमधाम से प्रकाश पर्व मनाया जायेगा। जिसकी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।

कैंप में सैकड़ो लोगों ने लाभ उठाया। जांच कराने वालों में सुरत्ना, सुरेश चंद्र, जसवीर सिंह, मंजीत कौर, हरविंदर कौर, कुलबीर कौर, संतोष सिंह सहित अन्य लोग शामिल रहे। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान चरनजीत सिंह ने बताया कि गुरुनानक देव जी का 554 वां प्रकाश पर्व कल (आज) धूमधाम से गुरुद्वारा सिंह सभा में मनाया जाएगा। निःशुल्क चिकित्सा शिविर में सहयोग करने वाले डॉ. दीपक दीक्षित, ओम विजन आई वर्ल्ड, डॉक्टर विमल सेंगर मुस्कान डेंटल क्लीनिक, निःशुल्क रक्त की जांच करने वाले पालीवाल डॉक्टर लाल पैथ, पूरे शरीर की जांच करने वाले डॉ. अमरनाथ कश्यप का धन्यवाद किया। इस मौके पर जसवीर सिंह, संतोष सिंह, जेपी सिंह, ज्ञानी गुरवचन सिंह, सरनपाल सिंह, गुरमीत सिंह, नरेंद्र सिंह व सर्व समाज के लोग उपस्थित रहे।

Azra News

Azra News

Next Story