हिंदू महासभा ने स्वामी प्रसाद मौर्य का फूंका पुतला

हिंदू महासभा ने स्वामी प्रसाद मौर्य का फूंका पुतला

- संगठन पर विवादित बयान पर की कटु निंदा

- आज सपा नेता के खिलाफ दर्ज कराया जायेगा मुकदमा

फोटो परिचय- पटेलनगर चौराहे पर सपा नेता का पुतला दहन करते हिंदू महासभा के पदाधिकारी।

मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज फतेहपुर। अखिल भारत हिंदू महासभा ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व विधान परिषद सदस्य स्वामी प्रसाद मौर्य का पुतला दहन पटेल नगर चौराहा पर किया। महासभा के आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने स्वामी प्रसाद मौर्य के रामचरितमानस सनातन धर्म और अब हिंदू महासभा पर दिये गये विवादित बयान की कटु निंदा की।

बताते चलें कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने प्रयागराज जनपद के कोरांव में कहा कि देश का बंटवारा जिन्ना ने नहीं हिंदू महासभा तथा वीर सावरकर ने कराया था। इस बयान के बाद से हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं में खासी नाराजगी व्याप्त है। पुतला दहन का नेतृत्व कर रहे महासभा के प्रदेश महामंत्री मनोज त्रिवेदी ने प्रदेश की सत्ताधारी भाजपा को भी कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य लगातार सनातन धर्म रामचरितमानस, देवी देवताओं पर विवादित बयान दे रहे हैं लेकिन सरकार उसको गिरफ्तार क्यों नहीं कर रही है। अब तक स्वामी के घर बुलडोजर क्यों नहीं चला। चुनाव में लाभ और हानि देखकर निर्णय किया जा रहा है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होने कहा कि कल (आज) महासभा के कार्यकर्ता सदर कोतवाली में सपा नेता के विरुद्ध रिपोर्ट लिखवाएंगे। पुतला दहन में रामगोपाल शुक्ला, गजेंद्र मोर, स्वामी राम आसरे आर्य, करण सिंह पटेल, शशिकांत मिश्रा, श्रवण कुमार, डॉ प्रमोद पांडेय, संतोष नेता, शिवाकांत तिवारी, राजा राम मौर्य, संगीता गुप्ता, नीलम यादव, पुष्पा गुप्ता, राधेश्याम साहू, सोनू गौतम भी मौजूद रहे।

Azra News

Azra News

Next Story