एडिप योजना के तहत 28 को लगेगा दिव्यांगों का चिन्हांकन शिविर बीडीओ के जरिये ज्यादा से ज्यादा कराएं प्रचार-प्रसार: डीएम फोटो बैठक में भाडीएम सी. इन्दुमती व अन्य।

एडिप योजना के तहत 28 को लगेगा दिव्यांगों का चिन्हांकन शिविर

- बीडीओ के जरिये ज्यादा से ज्यादा कराएं प्रचार-प्रसार: डीएम

फोटो परिचय- (4) बैठक में भाग लेतीं डीएम सी. इन्दुमती व अन्य।

मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज फतेहपुर। दिव्यांग मेला/मेगा कैम्प में दिव्यांगजन एवं वृद्ध लाभार्थियों हेतु चिन्हाकन शिविर के सफल आयोजन के संबंध में कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी सी. इंदुमती की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उन्होंने कहा कि एडिप योजना के अंतर्गत दिव्यांगजन एवं वृद्ध लाभार्थियों के चिन्हांकन के लिए 28 दिसंबर को मूल्यांकन शिविर का आयोजन सरदार वल्लभ भाई पटेल प्रेक्षागृह में कराया जायेगा।

डीएम ने कहा कि दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों के चिन्हांकन शिविर में ज्यादा से ज्यादा लाभार्थी इसका लाभ ले सकें इसके लिए जिला विकास अधिकारी अपने स्तर से खंड विकास अधिकारियों के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार कराएं। साथ ही जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी भी वृद्धजनों व दिव्यांगजनों के बीच में शिविर के आयोजन का वृहद प्रचार प्रसार कराना सुनिश्चित करें। ताकि जनपद के ज्यादा से ज्यादा दिव्यांगजन व वृद्धजन लाभान्वित हो सके। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि शिविर में दिव्यांगजनो के दिव्यंगता प्रमाण पत्र एवं यूडीआईडी कार्ड निर्गत किए जाने हेतु मेडिकल बोर्ड का गठन कर शिविर को सफल बनाने के लिए अपनी निगरानी बनाए रखे। शिविर में चिन्हित दिव्यांगजनों व वृद्धजनो को नियमानुसार कार्यवाही पूरी कर आवश्यकतानुसार सहायक उपकरण दिए जाएं। उन्होंने कहा कि शिविर में लाभार्थियों को आधार कार्ड, यूडीआईडी कार्ड, आय प्रमाण पत्र जिनकी सभी स्त्रोतों से मासिक आय रूपये 22500 प्रतिमाह से कम हो वह राजस्व विभाग, सांसद, विधायक एवं ग्राम प्रधान द्वारा प्रदत्त आय प्रमाण पत्र की नियमानुसार आवश्यकता होगी। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी सहित संबंधित उपस्थित रहे।

Azra News

Azra News

Next Story