गुणवत्तापूर्ण ढंग से परियोजनाओं का निर्माण पूर्ण कराए जाने की हिदायत

डीएम ने की पचास लाख से अधिक निर्माणाधीन परियोजना की समीक्षा

- गुणवत्तापूर्ण ढंग से परियोजनाओं का निर्माण पूर्ण कराए जाने की हिदायत

मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज फतेहपुर। पचास लाख से अधिक की लागत से निर्माणाधीन परियोजना की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी सी. इंदुमती की अध्यक्षता में संपन्न हुई। निर्माणाधीन परियोजनाओं को समीक्षा करते हुए कार्यदाई संस्थाओं को निर्देशित किया कि चरणबद्ध तरीके से गुणवत्तापूर्ण ढंग से परियोजनाओं को समय सीमा के अंतर्गत पूर्ण कराएं। उन्होंने कहा कि जो परियोजनाओं के निर्माण के लिए जितना बजट उपलब्ध हो गया है, के सापेक्ष धरातल पर भौतिक निर्माण दिखाए। उन्होंने कहा कि जिन विभागो के निर्माण कार्य चल रहे है। समय समय पर निरीक्षण करते रहे और उपभोग प्रमाण पत्र समय से शासन स्तर पर प्रेषित करे जिससे समय पर मांगी गई धनराशि प्राप्त हो सके और परियोजना समय से पूर्ण हो सकें। जिन निर्माणाधीन परियोजनों के लिए शासन स्तर पर बजट आवंटन नहीं हो रहा। हेतु शासन स्तर पर पत्राचार करके बजट की मांग की जाय ताकि निर्माणाधीन परियोजनाओं को समय से पूरा किया जाये। उन्होंने कहा कि भूमि से संबंधित प्रकरण है। संबंधित उप जिलाधिकारी से समन्वय बनाते हुए समस्या हल कराकर निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण कराया जाये। मेडिकल कालेज का जो कार्य हुआ है कि गठित टीम द्वारा निरीक्षण कर रिपोर्ट से अवगत कराने के निर्देश संबंधित को दिए। बिन्दकी पालीटेक्निक कालेज में निर्माण कार्य हुआ है में अग्निशमन की एनओसी से संबंधित समस्या को सीएफओ से समन्वय बनाते हुए एनओसी की नियमानुसार कार्यवाही पूरी करते हुए एनओसी का कार्य पूरा कराया जाय। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, जिला विकास अधिकारी प्रमोद सिंह चंद्रौल, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अशोक कुमार, पीडी डीआरडीए शेषमणि सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नीति त्रिपाठी, पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण एवं कार्यदायी संस्था के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

Azra News

Azra News

Next Story