केंद्र व प्रदेश सरकार में लोकल फार वोकल को मिल रहा बढ़ावा: अनुज

शिल्प महोत्सव का प्रबंधक ने किया उद्घाटन

- केंद्र व प्रदेश सरकार में लोकल फार वोकल को मिल रहा बढ़ावा: अनुज

फोटो परिचय- कार्यक्रम को संबोधित करते वक्ता।

मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। शिल्प महोत्सव का समाजसेवी व मेला प्रबंधन श्रीवास्तव द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच उद्घाटन किया गया। इस दौरान मेला प्रबंधक अनुज श्रीवास्तव ने बताया कि फ़तेहपुर शिल्प महोत्सव में केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा लघु उद्योगों को बढ़ावा दिए जाने व लोकल फार वोकल नीति के तहत मेले का आयोजन किया जा रहा है। एक से बीस दिसंबर तक चलने वाले इस मेले में विभिन्न जनपदों के प्रतिष्ठित हस्त निर्मित कलाकृतियों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। जनपदों के उत्पाद लोगो लिये उपलब्ध होंगे। बताया कि सुबह 10 बजे से रात 12 बजे तक चलने वाले मेले में सहारनपुर के फर्नीचर, कश्मीरी ड्राई फ्रूट्स, बनारसी सूट, पानीपत के कंबल, बेड शीट, बच्चो के खिलौने, महिलाओं के लिये आर्टिफिशियल ज्वेलरी, कुर्ता पायजामा, सदरी, स्वेटर जैकेट, लेडीज सूट के अलावा बच्चों के मनोरंजन के लिये तरह तरह के झूले, ट्रेन, इसके अलावा दुबई के बुर्ज खलीफा, पेरिस के टावर, दिल्ली के घंटा घर, गेट वे आफ इंडिया आदि इमारतों के मॉडलों के सेल्फी प्वाईंट विशेष आकर्षक का केंद्र है। बताया कि मेले में परिवार के साथ घूमने आने वाले लोगो के मनोरजंन के लिए झूले एवं सेल्फी प्वाइंट एवं खाने पीने के लिये तरह तरह के स्टाल लगाए गये है। इस मौके पर सचिव नफीस मालिक, मेला प्रभारी अजय श्रीवास्तव, राम विशाल शर्मा आदि रहे।

Azra News

Azra News

Next Story