गोद लिए टीबी मरीजों को बांटी पोषण सामग्री

गोद लिए टीबी मरीजों को बांटी पोषण सामग्री

फोटो परिचय- टीबी मरीजों को पोषण सामग्री वितरित करते चेयरमैन।

फतेहपुर। निःक्षय दिवस पर सक्रिय भूमिका का निर्वहन करते हुए सोमवार को दोपहर एक बजे इंडियन रेडक्रास सोसाइटी व डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने गोद लिए हुए नए टीबी मरीज आकाश, अरुण, रोशनी, सृष्टि श्रीवास्तव, खुर्शीदा को पोषण सामग्री बॉर्नवीटा, मूंगफली, चना, सत्तू, गुड़ इत्यादि प्रदान की। उन्होने सभी मरीजों को नियमित रूप से दवा खाने व पोषण सामग्री का सेवन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होने कहा कि टीबी रोग अब लाइलाज नहीं है। नियमित दवाओं का सेवन करने से जल्द आराम मिलता है। उन्होने आहवान किया कि जिस भी व्यक्ति को सप्ताह भर से अधिक खासी आ रही हो या लगातार स्वास्थ्य में गिरावट आ रही हो तो वह अपने नजदीकी क्षय रोग चिकित्सालय में टीबी की जांच निःशुल्क करा सकते हैं। इस अवसर पर क्षय रोग अधिकारी डॉ निशात सैय्यद शहाबुद्दीन, सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर अजीत सिंह, राकेश, टीबी चैंपियन कल्पना, पुनीत विक्रम, रेडक्रास आजीवन सदस्य व प्रमुख सहयोगी अभिनव श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

Azra News

Azra News

Next Story